सासामुसा. जिले में फिर बच्चा चोर गिरोह सक्रिय हो गया है. विशंभरपुर थाना क्षेत्र के सल्लेहपुर से छह माह का एक बच्चा चोरी कर लिया गया. चोरी की घटना तब हुई, जब बच्चा अपने दरवाजे पर खेल रहा था. कालामटिहनियां से विस्थापित बबलू मांझी परिवार के साथ सलेहपुर में रहते हैं. छह माह का पुत्र अंश कुमार है. वह घर पर खेल रहा था, इसी बीच मंगलवार की देर शाम को बच्चा चोरी हो गया. बच्चे की चोरी होने के बाद इलाके में खौफ का माहौल व्याप्त है. लोग अपने बच्चों को बाहर नहीं छोड़ रहे हैं. उधर, पुलिस को घटना की जानकारी मिलने के बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हो गयी है. पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने तत्काल एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में एसआइटी का गठन कर दिया. पुलिस एक महिला के अलावा गोपालगंज शहर से एक बड़े डॉक्टर समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. चोरी की आशंका एक दंपती पर है. उसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. उधर, बच्चे की चोरी की घटना के बाद मां प्रियंका देवी, पिता बबलू मांझी, दादा बलिस्टर मांझी व दादी मीना देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. बुधवार को पूरे दिन विशंभरपुर थाने में बैठकर बच्चे की बरामदगी की उम्मीद में इंतजार करते रहे. देर शाम तक परिजनों को निराश होकर लौटना पड़ा है. उधर, पुलिस की टीम ताबड़तोड़ छापेमारी में जुटी है. विशंभरपुर के सल्लेहपुर से छह माह के बच्चे का अपहरण होने के बाद पुलिस जब जांच में जुटी, तो थानाध्यक्ष मनोज कुमार के हाथ एक ऑडियो क्लिप मिला. इसके आधार पर शहर में छापेमारी कर संबंधित डॉक्टर अशोक कुमार को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गयी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि डॉक्टर के क्लिनिक में एक प्रसव के दौरान एक बच्चे की मौत चार-पांच माह पूर्व हो गयी थी. पुलिस को मिले ऑडियो में डॉक्टर मृतक बच्चे की मां व उसके पिता को समझा रहे हैं कि घबराओ नहीं, जल्दी ही बच्चे का इंतजाम करा देंगे. अब पुलिस कांड के खुलासे तक पहुंचने का दावा कर रही है. पुलिस हिरासत में आयी संदिग्ध महिला व अन्य से पूछताछ के बाद पुलिस की टीम यूपी के सीमावर्ती इलाके में भी छापेमारी कर रही. विशंभरपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम यूपी की खाक छान रही है. लोग भी इस घटना के बाद खौफ में हैं. उधर, परिजनों की ओर से भी तलाश की जा रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है