28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीट यूजी परीक्षा में गोपालगंज से सॉल्वर हुआ गिरफ्तार, राजस्थान से आकर दूसरे के बदले दे रहा था एग्जाम

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित नीट-यूजी 2024 की परीक्षा में एक सॉल्वर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. राजस्थान से गोपालगंज आकर दूसरे के बदले एग्जाम दे रहा था.

गोपालगंज. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित नीट-यूजी 2024 की परीक्षा में एक सॉल्वर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. राजस्थान से गोपालगंज आकर दूसरे के बदले एग्जाम दे रहा था. नगर थाने के सीबीएसइ पब्लिक स्कूल से रविवार को उसकी गिरफ्तारी हुई. पुलिस ने पूछताछ की. उसके बाद प्रिंसिपल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर सॉल्वर को जेल भेज दिया. गिरफ्तार सॉल्वर की पहचान राजस्थान के बाडमेर जिला के कुडला थाना क्षेत्र के रिको निवासी प्रह्लाद राम के पुत्र सतीश कुमार के रूप में हुई है. वह सिद्धार्थ सुमन नाम के परीक्षार्थी के बदले परीक्षा दे रहा था. गिरफ्तारी के बाद प्रिंसिपल पिंकी कुमारी ने नगर थाने में एफआइआर दर्ज करायी है. पुलिस ने सोमवार को पूछताछ करने के बाद सॉल्वर को जेल भेज दिया है. वहीं, इस गिरोह से जुड़े सदस्यों की तलाश में छानबीन कर पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस को शक है कि इस गिरोह में कई और सदस्य शामिल हो सकते हैं. पटना के अलावा राजस्थान पुलिस से संपर्क कर मामले की जांच शुरू की गयी है. बता दें कि रविवार को गोपालगंज में छह केंद्रों पर एनटीए की ओर से नीट यूजी 2024 का आयोजन किया गया था. इसमें तीन हजार 328 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. मालूम हो कि सीबीएसइ परीक्षा केंद्र पर सतीश कुमार नाम का सॉल्वर परीक्षार्थी सिद्धार्थ सुमन नाम के परीक्षार्थी के बदले परीक्षा दे रहा था. एनटीए मुख्यालय ने रिपोर्ट की कि सतीश कुमार नाम के परीक्षार्थी का बायोमेट्रिक अटेंडेंस नहीं मिल रहा है. वीक्षकों ने सतीश कुमार के प्रवेश पत्र से मिलान किया, तो मामला सामने आ गया. पूछताछ हुई तो उसने खुद को सॉल्वर बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें