गोपालगंज. संपत्ति हड़पने के विवाद में बुजुर्ग पिता को उसके बेटे ने चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के उसरी गांव की है. चाकू से लहूलुहान बुजुर्ग किसान को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. वहीं, घटना के बाद आरोपी बेटा फरार है. पुलिस मामले में घायल से पूछताछ कर जांच में जुटी हुई है. बताया जाता है कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के उसरी गांव में बदही सहनी मजदूरी कर घर-परिवार चला रहे थे. कुछ महीने पहले अपनी बेटी की शादी की थी. बेटी की शादी के बाद पिता कर्ज में डूब गये. जख्मी बदही सहनी की पत्नी माला देवी का कहना है कि बेटे ने शादी में कुछ पैसा दिया था, जिसको लेकर जमीन बंटवारा कर हिस्सा उसे दे दिया गया था. इधर, शराब पीकर कुछ दिनों से अपने पिता को गाली-गलौज कर रहा था और बुजुर्ग मां-बाप की जीवन यापन के लिए रखी गयी संपत्ति को मांग रहा था. विरोध करने पर मारपीट करता था. सोमवार को चाकू लेकर घर पर पहुंचा और बुजुर्ग पिता को बेटे ने जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. आसपास के लोगों की मदद से बदही सहनी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां से उसे सदर अस्पताल में ले जाया गया. वहीं, इस घटना की शिकायत पुलिस से की गयी. पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं, बुजुर्ग मां-बाप इस घटना से आहत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है