20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉर्डर पर बने स्टैटिक पोस्ट पर पहुंचे एसपी, की सघन जांच

लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी बॉर्डर पर बनाये गये स्टैटिक पुलिस पोस्ट की जांच करने एसपी स्वर्ण प्रभात पहुंचे. यूपी से आने वाले वाहनों की बगैर जांच के इंट्री नहीं मिले, इसके लिए टीम के अफसरों को चेताया.

गोपालगंज. लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर बनाये गये स्टैटिक पुलिस पोस्ट की जांच करने आरक्षी अधीक्षक स्वर्ण प्रभात पहुंचे. यूपी से आने वाले वाहनों की बगैर जांच के इंट्री नहीं मिले, इसके लिए टीम के अफसरों को चेताया. बलथरी चेकपोस्ट के बाद यूपी के बॉर्डर बथनाकुट्टी के पास बने पोस्ट, कोट नरहवां में बने पोस्ट पर पहुंच कर एसपी ने घंटों जांच की. यूपी से आने वाले वाहनों में शराब, नकद, हथियार, आपत्तिजनक सामग्री पर कड़ा एक्शन लेने का आदेश दिया. चुनाव में अपराधी किस्म के लोग हथियार से लेकर चुनाव में वोटरों को प्रभावित करने वाली सामग्री को भी लेकर इंट्री कर सकते है. इस पर विशेष अलर्ट किया. सुरक्षा में काेई चूक ना रहे, इसके लिए पुलिस कप्तान खुद रात में निकलकर बनाये गये चेकपोस्ट पर पहुंच कर जांच में जुटे हैं. सुरक्षा को लेकर फूंक-फूंक कर कदम रखा जा रहा है. विजयीपुर संवाददाता के अनुसार लोकसभा चुनाव को लेकर गोपालगंज जिला में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने को लेकर जिले की पश्चिमोत्तर सीमा विजयीपुर थाना क्षेत्र के पगरा चेकपोस्ट पर वाहन जांच अभियान तेज कर दी गयी है. चेकपोस्ट पर तैनात मजिस्ट्रेट वीरेंद्र कुमार कुशवाहा ने बताया कि एसएसटी टीम के द्वारा यूपी से आने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों की जांच की जा रही है. इसमें एसआइ गुरुदेव प्रसाद अपने दलबल के साथ सभी गाड़ियों की जांच कर रहे हैं. जांच में शराब, हथियार के साथ भारी मात्रा में कैश की भी जांच की जा रही है. वहीं इस जांच को लेकर शराब के धंधेबाजों में हड़कंप है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें