15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पॉट एडमिशन : जिले के एक कॉलेज के लिए ही जारी हुई लिस्ट, नामांकन के लिए कल तक मौका, टेंशन में छात्र

जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक 2024- 28 में स्पॉट एडमिशन के लिए लिस्ट जारी की जा रही है. रविवार की शाम तक गोपालगंज के महज एक कॉलेज की लिस्ट जारी हो सकी.

गोपालगंज. जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक 2024- 28 में स्पॉट एडमिशन के लिए लिस्ट जारी की जा रही है. रविवार की शाम तक गोपालगंज के महज एक कॉलेज की लिस्ट जारी हो सकी. अन्य छह कॉलेजों को विवि की ओर से लिस्ट जारी किये जाने का इंतजार है. इन कॉलेजों का चयन करने वाले छात्र टेंशन में हैं, क्योंकि विश्वविद्यालय ने तीन सितंबर तक नामांकन कराने का मौका दिया है. कमला राय कॉलेज के 14 विषयों के लिये स्पॉट एडमिशन की लिस्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया. इसके बाद सारण और सीवान के कई कॉलेजों की लिस्ट वेबसाइट पर जारी हुई, लेकिन गोपालगंज के कॉलेजों की लिस्ट छात्रों को नहीं मिल रही. बता दें कि स्नातक सत्र 2024- 28 में चार मेधा सूची के नामांकन के बाद भी खाली रहीं सीटों पर स्पॉट एडमिशन के लिए बीते 28 अगस्त को कमला राय कॉलेज में ओपेन काउंसेलिंग का आयोजन लिया गया. इसमें विश्वविद्यालय की टीम ने छात्रों से आवेदन लिया. इसके बाद वेबसाइट पर लिस्ट जारी करने तथा लिस्ट के अनुसार कॉलेजों में 31 अगस्त तक नामांकन लेने की बात कही गयी. लेकिन 31 अगस्त से पहले सभी विषयों की लिस्ट जारी नहीं हो सकी. इसलिए तिथि काे विस्तारित कर तीन सितंबर तक नामांकन का मौका दिया गया. अंतिम तिथि नजदीक हाेने तथा सभी कॉलेजों की लिस्ट नहीं आने से छात्र चिंता में हैं. हालांकि विश्वविद्यालय सूत्रों की मानें, तो सोमवार तक सभी कॉलेजों के सभी विषयों की लिस्ट जारी हो जायेगी. कमला राय कॉलेज में स्पॉट एडमिशन के लिए 14 विषयों की लिस्ट जारी की गयी है, जिसमें 158 छात्रों के नाम हैं. जारी लिस्ट में भौतिकी में 12, रसायन शास्त्र में 23, बॉटनी में सात, जूलोजी में 14, गणित में चार, इतिहास में 27, भूगोल में नौ, अर्थशास्त्र में 22, मनोविज्ञान में 14, दर्शनशास्त्र में पांच, हिंदी में पांच, संस्कृत में चार, अंग्रेजी में सात, उर्दू में पांच छात्रों के नाम शामिल हैं. स्पॉट एडमिशन के समय छात्रों को कुल 2255 रुपये शुल्क देने होंगे. यह फीस केवल एक सेमेस्टर के लिए होगी. इसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिए छात्रों को 600 रुपये शुल्क देने होंगे. इसके बाद हर सेमेस्टर में नामांकन के समय 2005 रुपये तथा परीक्षा के समय 600 रुपये देने होंगे. प्रैक्टिकल विषय का चयन करने वाले छात्रों को प्रति सेमेस्टर 600 रुपये अतिरिक्त देने होंगे. सभी वर्ग के छात्राओं तथा एससी- एसटी के छात्रों का शुल्क नहीं देना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें