जिले के सात डिग्री कॉलेजों में स्नातक की 5350 सीटों पर होगा स्पॉट एडमिशन, केआर कॉलेज में होगी काउंसेलिंग
जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सभी डिग्री कॉलेजों में स्नातक के नये सत्र में खाली सीटों पर स्पॉट एडमिशन बुधवार को होगा. जो छात्र नामांकन के लिए अब तक ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाये हैं, उन्हें भी मौका मिलेगा.
गोपालगंज. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सभी डिग्री कॉलेजों में स्नातक के नये सत्र में खाली सीटों पर स्पॉट एडमिशन बुधवार को होगा. जो छात्र नामांकन के लिए अब तक ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाये हैं, उन्हें भी मौका मिलेगा. जिले के सात डिग्री कॉलेजों में कई सीटें खाली है, जहां छात्र स्पॉट एडमिशन करा सकते हैं. स्पॉट एडमिशन के लिए छात्राें की ओपेन काउंसेलिंग होगी. इसके लिए जिला मुख्यालय के कमला राय कॉलेज को एकमात्र सेंटर बनाया गया है. यहां सभी डिग्री कॉलेज अपना- अपना काउंटर लगायेंगे. छात्र अपनी सुविधा के अनुसार कॉलेज का चयन कर उसके काउंटर पर जायेंगे तथा उस कॉलेज में खाली सीटों की जानकारी लेकर अपना नामांकन करायेंगे. बता दें कि स्नातक सत्र 2024- 28 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन किये छात्रों के लिए अब तक चार मेरिट लिस्ट जारी हो चुकी है. इन मेरिट लिस्ट के अनुसार नामांकन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गयी है. इसके बावजूद डिग्री कॉलेजों में भारी मात्रा सीटें खाली हैं. इन खाली सीटों के लिए जेपीयू ने स्पॉट नामांकन शुरू की है. ऑनलाइन आवेदन करने से वंचित रहे छात्रों को भी स्पॉट एडमिशन का इंतजार था. इसमें छात्रों को ऑनलाइन आवेदन नहीं करना होगा. जरूरी कागजात के साथ अपने इच्छानुसार चयनित कॉलेजों के काउंटर पर नामांकन करा सकते हैं. थावे टोल प्लाला के पास स्थित बाल्मिकी डिग्री कॉलेज में स्पॉट एडमिशन के लिए सबसे अधिक 1266 सीटें खाली हैं. जेपीयू ने हाल ही में इस कॉलेज में स्नातक में नामांकन की स्वीकृति दी. नामांकन के लिए 16 से 21 अगस्त के बीच ऑनलाइन आवेदन किया गया. 22 अगस्त को पहली सूची का प्रकाशन कर 23 से 25 अगस्त तक नामांकन का मौका दिया गया. कुल 1350 सीटों में से महज 84 सीटों पर नामांकन हुआ है. 1266 सीटें खाली हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है