Mahakumbh भगदड़ के दौरान लापता लोगों के इंतजार में पथरायीं आंखें, मृतक के आश्रितों को मुआवजा देगी बिहार सरकार
Mahakumbh: महाकुंभ में मृतकों के आश्रितों को बिहार सरकार ने दो लाख तथा घायलों को 50 हजार की राशि मुआवजा के रूप में देने की घोषणा की है.
Mahakumbh: प्रयागराज में महाकुंभ में भगदड़ के दौरान लापता गोपालगंज जिले के कई लोगों की खोज खबर अबतक परिजनों को नहीं मिल पायी है. महाकुंभ में स्नान करने गये इन लापता लोगों के इंतजार में परिजनों की आंखें पथरा गयी हैं. इनकी बेचैनी बढ़ती जा रही है. इधर, भगदड़ में मृत पांच महिलाओं के दरवाजे में लोग पहुंच कर परिजनों को सांत्वना व सहायता दे रहे हैं, तो लापता लोगों के परिजनों से मिलकर उन्हें संबल दे रहे हैं.
मगदड़ में पांच महिलाओं की हो गयी थी मौत
महाकुंभ में भगदड़ के दौरान गोपालगंज जिले की पांच महिलाओं की मौत हो गयी थी. इनमें सुरेंद्र गोंड की पत्नी तारा देवी, उसी गांव के भुटेली मांझी की पत्नी सरस्वती देवी, बरौली थाने के माड़नपुर गांव के स्व तारकेश्वर सिंह की 65 वर्षीया पत्नी शिवकली देवी, उचकागांव थाना क्षेत्र के बलेसरा निवासी स्व बच्चा दुबे की पत्नी कांति देवी व फुलवरिया थाना क्षेत्र के सवनहां गांव के सुभाष तिवारी की 65 वर्षीया पत्नी माया देवी शामिल थीं. वहीं, थावे के इंदिरवां एबाद़ल्लाह गांव की मुन्नी कुमारी समेत जिले के कुछ और लोग कुंभ से लापता हैं, जिनका अभी तक पता नहीं चल सका है.
मृतक के आश्रितों को मुआवजा देगी बिहार सरकार
महाकुंभ में मृतकों के आश्रितों को बिहार सरकार ने दो लाख तथा घायलों को 50 हजार की राशि मुआवजा के रूप में देने की घोषणा की है. इस क्रम में महाकुंभ में भगदड़ में मरी बरौली के माड़नपुर के स्व तारकेश्वर सिंह की पत्नी शिवकली देवी के दरवाजे पर क्षेत्र संख्या 25 के जिला पर्षद प्रतिनिधि मो फैज शनिवार को पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी. इससे पहले बीडीओ मुकेश कुमार, आरओ रविभूषण गौरव समेत अन्य अधिकारी माड़नपुर पहुंच कर परिजनों से मिले तथा मौत तथा बिहार सरकार द्वारा दिये जाने वाला मुआवजा से संबंधित कुछ जरूरी कार्यवाही की.
Also Read: Bihar Crime: शुक्रवार को घर से निकली थी और अगले दिन मिली लाश, युवती की हत्या जानकर कांप जाएगी रूह!
घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा मिलेगा
इस दौरान अधिकारियों के संज्ञान में ये बात नहीं आ सकी कि मृतका शिवकली देवी के साथ उनकी पुत्री संगीता देवी भी प्रयागराज में गयी थीं तथा वे भी घायल हुई थीं, जिनका इलाज प्रयागराज में तो चला ही था, यहां भी उनका इलाज हो रहा है. मो फैज जब माड़नपुर पहुंचे, तो उनको यह जानकारी मिली कि संगीता देवी भी घायल हैं. उन्होंने तुरंत बीडीओ मुकेश कुमार से संपर्क कर इसकी जानकारी दी. इसके अलावा डीएम से भी बात कर संगीता देवी को घायलों के लिए बिहार सरकार द्वारा घोषित 50 हजार रुपये मुआवजा दिये जाने की बात कही. डीएम ने भी आश्वस्त किया कि उनको मुआवजा मिलेगा. इसके साथ ही प्रयागराज में जिले के अन्य घायलों के बारे में जानकारी देने की बात कही.