गोपालगंज. इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में ऑनलाइन एडमिशन 31 अगस्त तक होगा. जुलाई- 2024 सत्र में कमला राय कॉलेज, महेंद्र दास डिग्री कॉलेज के अलावा चनावे जेल के कैदी एडमिशन ले रहे हैं. कैदियों का एडमिशन फ्री है. इग्नू से ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन से लेकर बैचलर्स व डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रोग्राम समेत 150 से अधिक कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. शुक्रवार को शहर के कमला राय कॉलेज में एडमिशन कराने को लेकर छात्र-छात्राओं की भीड़ जुटी रही. इग्नू ने 31 अगस्त तक एडमिशन का लास्ट डेट रखा है, हालांकि एडमिशन तिथि में विस्तार किया जा सकता है. विश्वविद्यालय की क्षेत्रीय केंद्र की वेबसाइट http//www.ignou.ac.in या www.rcdarbhanga.ignou.ac.in पर एडमिशन से संबंधित अपडेट देख सकते हैं. एससी-एसटी के विद्यार्थी भी बिना कोई शुल्क दिये इग्नू के माध्यम से अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगे. इग्नू के सहायक निदेशक राकेश कुमार ने बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय छात्र-छात्राओं को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के प्रति संकल्पबद्ध है. आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों की जरूरतों को देखते हुए विश्वविद्यालय ने एससी-एसटी वर्ग के विद्यार्थियों की स्नातक पाठ्यक्रमों की फीस पूरे तौर से माफ कर दी है. वहीं, किन्नरों के लिए भी एडमिशन नि:शुल्क रखा गया है. मालूम हो कि इग्नू में पूरे साल दो सेशन, जुलाई और जनवरी चलता है. विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए वेबसाइट पर आइडी बनाना होगा. इसके बाद प्रवेश फॉर्म ऑनलाइन ही सबमिट करना होगा. इग्नू के जिला को-ऑर्डिनेटर प्रो. लाल ने बताया कि एडमिशन में एसटी-एससी, बुनकर, जेल में कैदी, सेना के शहीद बच्चों को इग्नू नि:शुल्क एडमिशन ले रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है