गोपालगंज. जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन शहर की चार जगहों पर अलग-अलग खेलों का आयोजन किया गया. मिंज स्टेडियम में फुटबॉल प्रतियाेगिता आयोजित हुई. गोपालगंज क्लब में वॉलीबॉल खेला गया. वीएम फील्ड में हैंडबॉल तथा कबड्डी की शेष प्रतियोगिताएं हुईं. वहीं आंबेडकर भवन में वुशू, चेस तथा बैडमिंटन की शेष प्रतियाेगिताएं आयोजित हुईं. दूसरे दिन के प्रतियोगिता उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी अब्दुल राशिद तथा अन्य पदाधिकारियों ने फीता काटकर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. इस दौरान पदाधिकाारियों ने सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. अधिकारियों न कहा कि जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर भी माैका मिलेगा. उद्घाटन के बाद प्रतियाेगिताएं शुरू हुईं. इसमें जिले के अलग- अलग विद्यालयों से आये छात्राें ने जिला स्तर पर जगह बनाने के लिए जोर आजमाइश की. शाम में दूसरे दिन की प्रतियोगिता संपन्न होने पर विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी रंजीत पासवान ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल तथा ट्राॅफी देकर सम्मानित किया. शतरंज में डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रतिभागियों का जलवा दिखावा सभी वर्गों के टॉप थ्री में इस स्कूल के छात्रों की संख्या अधिक रही. बालक वर्ग के अंडर 19 के में डीएवी पब्लिक स्कूल के अरविंद कुमार विजेता बने. वहीं डीपी हाइस्कूल के उत्सव को दूसरा तथा डीएवी के आकाश को तीसरा स्थान मिला. इसी प्रकार अंडर 17 में डीएवी के अनुभव श्रीवास्तव, मुखीराम हाइस्कूल के अंशु गिरी तथा डीएवी के उत्कर्ष कुमार, अंडर 14 में डीएवी के सावन कुमार, सक्षम कुमार तथा अंबेडकर आवासीय स्कूल के चंदन कुमार, बालिका वर्ग के अंडर 14 में डीएवी की आद्विका आर्या, एसएस बालिका स्कूल की सोनम कुमारी तथा डीएवी की कुमारी सौम्या सिंह क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे. उधर, वॉलीबॉल में मुखीराम हाइस्कूल के खिलाड़ियों का दबदबा रहा. बालक वर्ग के अंडर 19 में विजेता बनी, तो बालिका वर्ग में उपविजेता बनी. बालिका वर्ग के अंडर 19 में अपग्रेड मिडिल स्कूल राधागंज की टीम अपग्रेड मिडिल स्कूल डूमराैना को हराकर विजेता बनी. अंडर 17 में गांधी स्मारक हाइस्कूल ने डीएवी पब्लिक स्कूल को हराया. अंडर 19 का फाइनल मुकाबला मुखीराम थावे तथा चकिया हुस्सेपुर स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें चकिया हुस्सेपुर की टीम विजेता बनी. बालक वर्ग के अंडर 14 के फाइनल मुकाबले में इब्राहिम मेमोरियल हाइस्कूल ने आंबेडकर आवासीय स्कूल के छात्रों को हराया. अंडर 17 में राजेंद्र उच्च विद्याल, बेलही के छात्राें ने डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों को हरा दिया. अंडर 19 में मुखीराम हाइस्कूल के छात्रों ने जमुनहां के छात्रों को हराकर ट्राॅफी हासिल की. वहीं, अंडर 17 के बालिका वर्ग में जिया तब्बसुम, कुमारी स्वर्णलता, मासूम कुमारी ,अनुष्का कुमारी , लक्ष्मी कुमारी , श्रीयम बिप्रासी, तो बालक वर्ग में कृष्ण कुमार, गोलू कुमार ,धीरन कुमार, प्रशांत कुमार, आयुष कुमार, कमलदीप साह अपने भार वर्ग में विजेता बने. अंडर 19 वर्ग में धनु कुमार, अभिमन्यु कुमार तथा रवि कुशवाहा विजेता बने. बालिका में श्रेया कुमारी और जानवी कुमारी को सिल्वर मेडल मिला. मुख्य रेफरी के रूप जिला वुशू संघ के महासचिव मास्टर सोनू, सहायक रेफरी मकबूल वारिश, मोनू कुमार , दीपक कुमार तिवारी, गुलफान खान ,अंजली राज, विनीत कुमार शर्मा, राजीव कुमार सिंह मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है