चुनाव के लिए 20 मई तक वाहनों को जमा कराएं : डीएम
लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान की तैयारियों को लेकर डीएम मो मकसूद आलम के अध्यक्षता में बैठक की गयी. इसमें वाहन, डिस्पैच, सुरक्षा बलों के आवासन आदि के लिए कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में सभी एइआरओ, बीडीओ एवं सभी थानाध्यक्षों के साथ समन्वय बैठक की गयी.
गोपालगंज. लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान की तैयारियों को लेकर डीएम मो मकसूद आलम के अध्यक्षता में बैठक की गयी. इसमें वाहन, डिस्पैच, सुरक्षा बलों के आवासन आदि के लिए कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में सभी एइआरओ, बीडीओ एवं सभी थानाध्यक्षों के साथ समन्वय बैठक की गयी. बैठक में डीटीओ उपेंद्र कुमार पाल ने बताया गया कि जिले में कुल पांच डिस्पैच सेंटर बनाये गये हैं. आप सभी बूथवार कौन-सी गाड़ी किस बूथ पर जा पायेगी, इसका आकलन कर शीघ्र जानकारी प्रदान करें, उसी अनुसार वाहन पकड़े जायेंगे . वाहन पकड़ने के पश्चात उनका लॉग बुक खोलकर आवश्यकता अनुसार वाहन को मतदान केंद्र वार टैग कर देना है. इससे मतदान अधिकारी को वाहन संख्या और चालक का मोबाइल नंबर आदि समय से प्राप्त हो जाये. प्रत्येक विधानसभा में एक मतदान केंद्र वाले भवन की संख्या आप सबको उपलब्ध करा दी गयी है, जिसके पहुंच पथ पर किस प्रकार के वाहन की पहुंच सुलभता से हो सकती है. इसकी सूची उपलब्ध करा दें. उनके द्वारा बताया गया कि इसी आकलन अनुसार थानावार वाहन पकड़ने का टारगेट दिया जायेगा. डीएम द्वारा निर्देश दिया गया कि पांच दिन पूर्व से ही पकड़े गये वाहनों के चालकों के लिए भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार खाने-पीने के लिए वेंडर के माध्यम से उचित मूल्य पर भोजन आदि की व्यवस्था करेंगे. साथ ही पर्याप्त मात्रा में रोशनी वाटरप्रूफ टेंट, पानी शौचालय और टीवी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. डीडीसी अभिषेक रंजन ने बताया गया कि सभी मतदान केंद्रों का रूट वेरीफाइ कर लेंगे. सदर एसडीपीओ प्रांजल द्वारा बताया गया कि कुचायकोट प्रखंड में सुरक्षा बलों के अवसान के लिए कुल 7 से 8 विद्यालयों की आवश्यकता है. पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया गया कि जिले को मतदान करने के लिए कूल 9000 सुरक्षा बलों की तैनाती की जायेगी. इसमें 8000 लगभग 100 कंपनी सुरक्षा बलों की तैनाती बाहर से रहेगी. इनके आवासन के लिए भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार आवश्यक मूलभूत सुविधाएं, जिसमें आवासन स्थलों के लिए जनरेटर प्रत्येक कमरे में पावर सॉकेट पर्याप्त होना चाहिए. प्रकाश, पानी की व्यवस्था और प्रत्येक एक कंपनी के लिए 10 शौचालय एवं स्नान गृह आदि की व्यवस्था चाहिए. वहीं पीएचइडी को तीन दिनों के अंदर आवासन की सूची उपलब्ध करा दें. जिससे आवश्यक व्यवस्था ससमय विभाग द्वारा कराया जा सके. प्रखंड वार सभी को सुरक्षा बलों के तैनाती संबंधी संख्या भी उपलब्ध करा दी गयी. डीटीओ द्वारा निर्देश दिया गया कि वाहन मालिकों को 20 मई के लिए नोटिस कर उन्हें नोटिस हस्तगत कर दें. साथ ही जिस मतदान केंद्र के भवन तक बस नहीं जा सकती, ऐसे मतदान केंद्रों की सूची 48 घंटे में सभी बीडीओ उपलब्ध करायेंगे. डीएम ने निर्देश दिया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट और बूथ लेवल ऑफिसर के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदाताओं के घर मतदान पर्ची हस्तगत कराना सुनिश्चित करेंगे. सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया कि मतदान केंद्र वार रसोइया को टैग कर उनके साथ बैठक कर मतदान कर्मियों के लिए भोजन की व्यवस्था का आवश्यक निर्देश दे दें. अंत में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी को संबोधित करते हुए बताया गया कि सभी निर्वाचन कार्य में बीडीओ, थाना प्रभारी और सीओ की अहम भूमिका होती है. सभी इसका भली-भांति निर्वहन करेंगे. संबंधित बैठक में अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार, उपनिर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय, एसडीपीओ प्रांजल, हथुआ डीएसपी, सुबोध कुमार, परीक्ष्यमान डीएसपी पूजा कुमारी समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है