संवाददाता, मांझा थाना क्षेत्र के शेखपरसा गांव में मोबाइल देख रहे बेटे को मां ने टाेका तो वह ट्रेन के आगे कट कर जान दे दी. मृतक मांझा थाना क्षेत्र के शेखपरसा गांव के रुपेश तिवारी का पुत्र रौनक तिवारी 15 वर्षीय है. गुरुवार की शाम घर में मोबाइल चला रहे रौनक को देख उसकी मां मोबाइल चलाने से मना कर उसे डांटने लगी. जिससे गुस्सा में आकर छात्र ने थावे- छपरा रेलखंड के दुलदुलिया ढाला के पास ट्रेन से कटकर जान दे दी. रेलवे ट्रैक पर शव को देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मांझा थाना पुलिस ने छात्र को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.वहीं पुलिस ने शव को स्वजनो को सौंप दिया. मृतक छात्र का शव घर पर पहुंचते ही परिजनो में चीत्कार मच गया. मां का रो रो कर बुरा हाल है. वह बार बार मां बेहोश हो जा रही है. मृतक छात्र दो बहनों में इकलौता भाई था. वह मैट्रिक का छात्र था.अगले साल मैट्रिक का परीक्षा में शामिल होता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है