13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: गोपालगंज में गांजा चोर को मिली तालिबानी सजा, हाथ की उंगलियों को ही काट डाला

Bihar News: बिहार के गोपालगंज में गांजा चोरी करने वाले एक चोर को तालिबानी सजा दी गयी. उसके हाथ की चार उंगलियों को काट डाला. अब प्रशासन से वह मदद की गुहार लगा रहा है.

बिहार के गोपालगंज में एक युवक को तालिबानी सजा दी गयी. गांजा चोरी करने के आरोप में कसाई मोहल्ले में आरोपित के हाथ की चार उंगलियों को काट दिया गया.पीड़ित युवक की पहचान गोपालगंज के फुलवरिया थाने के कोयलादेवा गांव निवासी सुबास गोश्वामी के रूप में की गयी है जो गांजा चोरी करके भागा था. वो पैसा चुराने के लालच में फिर से चोरी करने वहीं पहुंच गया लेकिन इसबार पकड़ा गया और उसे ऐसी सजा दे दी गयी जिससे वो जिंदगी भर अब एक हाथ से लाचार हो गया.

गांजा चोरी करके बाजार में पहले बेचा

गोपालगंज में कोयलादेवा गांव निवासी सुबास गोश्वामी को चोरी करने की सजा दी गयी और उसके हाथ की चार उंगलियों को काट दिया गया. घटना 12 सितंबर के रात की बतायी जा रही है. पीड़ित युवक ने बताया कि कसाई मुहल्ले के रहने वाले चरखा बाबा के यहां जाकर उसने एक दिन गांजा चुरा लिया था. गांजा चोरी करके उसे बाजार में जाकर बेच दिया. गांजा चोरी करने के दौरान उसकी नजर वहीं पड़े नोटों की गड्डी पर पड़ गयी थी. उस दिन तो वह गांजा ही चुराकर भागा लेकिन उसे फिर से नोट के लालच ने घेर लिया.

ALSO READ: Bihar Dengue: बिहार में डेंगू के 128 नए मरीज मिले, पटना के बिगड़ रहे हालात, चपेट में आये ये 34 इलाके…

पैसे चोरी करने फिर पहुंचा तो पकड़ा गया, मिली तालिबानी सजा

पीड़ित सुबास ने बताया कि वो रुपये चोरी करने के मकसद से फिर से चरखा बाबा के यहां पहुंच गया लेकिन उस दिन पकड़ में आ गया. उसे चोरी करते पकड़ा गया और फिर सजा भी दी गयी. उसके चार उंगलियों को काट दिया गया. बताया कि मांस काटने वाले ठेहा पर रखकर धारदार हथियार से उसकी चार उंगली और कलाई का कुछ हिस्सा काट दिया गया. घटना के बाद सुबास बेहोश हो गया.

प्रशासन से लगायी मदद की गुहार

बेहोस सुबास को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे इलाज के बाद अब घर भेज दिया गया है.पीड़ित युवक के परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने से उनके पास इलाज के लिए भी पैसे की कमी है. पीड़ित परिवार ने एक वीडियो के माध्यम से सीवान पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगायी है. उन्होंने प्रशासन और मानवाधिकार संगठनों से भी मदद की अपील की है.सीवान पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस ने पीड़ित के परिवार से संपर्क साधा है और मामले की जांच को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें