झारखंड का तांत्रिक नरमुंड के साथ गिरफ्तार, छात्रा का चेहरा केमिकल फेंक किया काला

गोपालगंज पुलिस ने झारखंड के एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से नरमुंड और तंत्र-मंत्र की कई किताबें मिली हैं. तांत्रिक पर भोरे थाना क्षेत्र की एक छात्रा का चेहरा केमिकल से काला करने और आर्थिक शोषण करने का आरोप है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 10:42 PM

भोरे. गोपालगंज पुलिस ने झारखंड के एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से नरमुंड और तंत्र-मंत्र की कई किताबें मिली हैं. तांत्रिक पर भोरे थाना क्षेत्र की एक छात्रा का चेहरा केमिकल से काला करने और आर्थिक शोषण करने का आरोप है. भोरे थाने की पुलिस ने लामीचौर बाजार में छापेमारी कर तांत्रिक की गिरफ्तारी की है. वहीं पुलिस इस मामले में डायन एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपित को जेल भेज दिया है. गिरफ्तार तांत्रिक झारखंड के पाकुड़ जिले के रहने वाले हासिफ शेख बताया गया है, जो भोरे थाना क्षेत्र के लामीचौर बाजार में किराये के मकान में रहता था. शोखा बाबा के नाम से प्रचलित हासिफ शेख इलाके में तंत्र-मंत्र का मायाजाल फैला कर महिलाओं और युवतियों को अपने झांसे में ले रहा था. वशीकरण मंत्र से लेकर तमाम तरह का दावा करने वाले तांत्रिक के चक्कर में छात्रा भी पड़ गयी. तीन बार करके तांत्रिक ने छात्रा से एक लाख 10 हजार रुपये की ठगी कर ली. बाद में जब तांत्रिक के चंगुल से छात्रा निकलने की कोशिश करने लगी, तो तांत्रिक उस पर दाे लाख लाने का दबाव बनाने लगा. इस कारण छात्रा उससे दूरी बनाने लगी. पीड़ित छात्रा का आरोप है कि घर से पढ़ाई करने जाने के दौरान तांत्रिक ने रास्ते में रोक लिया और उसके चेहरे पर केमिकल युक्त पदार्थ फेंक दिया. इससे उसका पूरा चेहरा काला पड़ गया. इसके बाद भी लगातार वह धमकी दे रहा था. अनहोनी की आशंका से घबराकर पीड़िता ने इस मामले में हासिफ शेख के खिलाफ डायन एक्ट में प्राथमिकी दर्ज करायी. छात्रा ने इलाके के कई महिलाओं और लड़कियों को तांत्रिक द्वारा झांसे में लिये जाने की बात कही. वहीं, छात्रा की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी संदीप कुमार ने छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस को मानव हड्डियां, दो खोपड़ी और तंत्र-मंत्र की किताबें भी बरामद हुईं. अब पुलिस यह पता कर रही है कि इस ढोंगी बाबा के शिकार कितने लोग हुए थे. उसकी पूरी कुंडली खंगालने में पुलिस लगी है. फिलहाल प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. प्रशिक्षु डीएसपी ने कहा कि पूछताछ में तांत्रिक ने किसी नदी के घाट से नरमुंड लाने की बात स्वीकार की है. पुलिस इस मामले में तांत्रिक से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version