सक्षमता पास शिक्षकों के स्थानांतरण में हितों का ख्याल रखेगी सरकार

शिक्षक नेताओं से बातचीत के दौरान जदयू एमएलसी वीरेंद्र यादव ने दिया आश्वासन

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 9:28 PM

गोपालगंज. सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के जदयू एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव ने जिला मुख्यालय स्थित अतिथि गृह में शिक्षक नेताओं से बातचीत के दौरान कहा कि नयी स्थानांतरण नीति में सरकार शिक्षकों के हितों का ख्याल जरूर रखेगी. इसके लिए नीति बनायी जा रही है. उन्होंने कहा कि स्कूलों में छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले और शिक्षकों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए पूर्व के नियमों में संशोधन किये जा रहे हैं. नयी पॉलिसी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सक्षमता परीक्षा पास कर चुके शिक्षकों के पदस्थापन में गंभीर बीमारी से ग्रसित, दिव्यांग व महिला शिक्षकों को विशेष छूट मिलेगी. उन्हें मनचाहा स्कूल भी मिल सकता है. अन्य शिक्षकों को भी अधिक दूर नहीं भेजा जायेगा. इससे संबंधित सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है. बीपीएससी शिक्षकों का स्थानांतरण भी शीघ्र होगा. शिक्षकों को स्कूल आने- जाने में अधिक परेशानी न हो, इसको ध्यान में रखते हुए उनका स्थानांतरण किया जायेगा. उन्होंने अन्य कई बिंदुओं पर भी शिक्षक नेताओं से चर्चा की. सक्षमता पास शिक्षकों की नये सिरे से होनी है पोस्टिंग पहले चरण की सक्षमता परीक्षा पास किये नियोजित शिक्षकों की नये सिरे से पोस्टिंग होनी है. शिक्षकों की काउंसेलिंग एक अगस्त से शुरू है. हालांकिए परीक्षा पास करने वाले अधिकतर शिक्षकों को गृह जिला ही मिला है. फिर भी कुछ शिक्षकों को घर से दूर पोस्टिंग होने का टेंशन है. एमएलसी ने कहा कि नये सिरे से पोस्टिंग को लेकर मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री से बात की है. वहां शिक्षकाें की समस्याओं को रखा है. सकारात्मक आश्वासन भी मिला है. नई नीति के तहत स्थानांतरण का सबसे अधिक इंतजार बीपीएससी शिक्षकों को है. नई बहाली में गोपालगंज के कई शिक्षकों की पोस्टिंग दूर के जिलों में हुई है. वहींए दूसरे जिले के शिक्षक गोपालगंज में आये हैं. ये सभी शिक्षक अपने गृह जिले में स्थानांतरण का इंतजार कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version