सरकारी स्कूलों की बदली टाइमिंग, सोमवार से 6:20 बजे पहुंचेंगे शिक्षक

शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों के टाइमिंग में बदलाव किया है. अब स्कूलों में सुबह 6:30 से दोपहर 12:10 तक पढ़ाई होगी. शिक्षकों को सुबह 6:20 में स्कूल पहुंचना होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 10:32 PM

गोपालगंज. शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों के टाइमिंग में बदलाव किया है. अब स्कूलों में सुबह 6:30 से दोपहर 12:10 तक पढ़ाई होगी. शिक्षकों को सुबह 6:20 में स्कूल पहुंचना होगा. विभाग की ओर से जारी आदेश में सभी घंटियों के लिए शेड्यूल जारी किया गया है. जारी शेड्यूल के अनुसार सुबह 6:30 बजे से 6:45 बजे तक प्रार्थना होगी. इसके बाद 6:45 से 10:50 तक 35- 35 मिनट की सात घंटी पढ़ाई होगी. 10:50 से 11:30 बजे तक प्रारंभिक स्कूलों में कक्षा तीसरी से आठवीं तक के छात्रों के लिए मिशन दक्ष की क्लास चलेगी. जो बच्चे मिशन दक्ष में चयनित नहीं है, उनके लिए खेलकूद, पेंटिंग या अन्य सृजनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा. वहीं हाइ व प्लस टू स्कूलों में सामान्य क्लास चलेगी. इसके बाद 11:30 से 12:10 बजे तक कक्षा पहली से आठवीं तक के छात्र- छात्राएं मध्याह्न भोजन करेंगे. वहीं नौवीं से 12 वीं के तक के छात्रों के लिए स्पेशल क्लास चलेगी. जो बच्चे स्पेशल क्लास के लिए चयनित नहीं होंगे, वो खेलकूद, पेंटिंग या अन्य सृजनात्मक गतिविधियों में हिस्सा लेंगे. सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के लिए आने वाले बच्चों को अब भोजन के लिए करीब साढ़े पांच घंटे का इंतजार करना होगा. डे टाइमिंग में स्कूल चलने पर सुबह 9:30 बजे स्कूल में पढ़ाई शुरू होती है तथा 12:10 में एमडीएम मिल जाता है. वहीं इससे पहले मार्निंग शिफ्ट में सुबह 6:00 बजे स्कूल शुरू होता था और 10:00 बजे बच्चों को एमडीएम मिल जाता था. इस तरह साढ़े तीन से चार घंटे पर भोजन मिल जा ता था. अब बच्चों को भोजन के लिए साढ़े पांच घंटे का इंतजार करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version