ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से किशोर की गयी जान, परिजनों में मचा कोहराम
कटेया थाना क्षेत्र के पंचदेवरी बाजार में रविवार की दोपहर ट्रैक्टर- ट्रॉली की चपेट में आने से एक किशोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृत किशोर की पहचान भोरे थाना क्षेत्र की जागीरदारी बनकटा पंचायत के भदवही गांव निवासी ललन सिंह के पुत्र अभय कुशवाहा के रूप में की गयी.
पंचदेवरी. कटेया थाना क्षेत्र के पंचदेवरी बाजार में रविवार की दोपहर ट्रैक्टर- ट्रॉली की चपेट में आने से एक किशोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृत किशोर की पहचान भोरे थाना क्षेत्र की जागीरदारी बनकटा पंचायत के भदवही गांव निवासी ललन सिंह के पुत्र अभय कुशवाहा के रूप में की गयी. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर फरार हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली व शव को कब्जे में ले कर जांच शुरू कर दी. बताया जाता है कि अभय मैट्रिक का छात्र था. रविवार को अपनी बुआ के घर पंचदेवरी प्रखंड के मिश्रौली जा रहा था. इसी दौरान पंचदेवरी बाजार में भोरे-मिश्रौली मुख्यमार्ग पर अनियंत्रित होकर ट्रॉली की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गयी. काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. बाजार के व्यवसायियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचे पंचदेवरी पिकेट प्रभारी महावीर प्रसाद ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया. पुलिस ने आस-पास के लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की. तहकीकात के लिए सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस ने खंगाला. इधर, घटना की सूचना पर अभय के परिजन भी रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गये. अभय की मां मालती देवी , बहन शिल्पी व सरिता सहित सभी परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल था. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है