बैकुंठपुर.
स्थानीय थाना क्षेत्र के धर्मबारी गांव में करेंट से एक किशोर की मौत हो गयी है. बताया जाता है कि धर्मबारी गांव निवासी संजीत कुमार सिंह का 13 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार सिंह शनिवार की शाम को शौच करने के लिए घर से बाहर गया था, तभी बिजली करेंट की चपेट में आने से वह झुलस गया. करेंट की चपेट में आये किशोर पर किसी की नजर पड़ती तब तक उसकी स्थिति गंभीर हो चुकी थी. घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से परिजन किशोर को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए ले गये, जहां प्राथमिक उपचार के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भेजा दिया गया. घटना के बाद मृतक किशोर की मां नीलम देवी दहाड़ मार कर रो रही थी. मृतक किशोर तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. उसकी मौत के बाद अन्य दो भाई अंकुश कुमार और अभिजीत कुमार व पिता संजीत कुमार सिंह का रो-रो कर बुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है