25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

44 के पार हुआ पारा, सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा

संडे को दहकते सूर्यदेव ने दोपहर में कर्फ्यू लगा दिया. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. आसमान से मानो आग बरस रही है. धूप और गर्मी से गोपालगंज का पारा रविवार को फिर हाइ हो गया.

गोपालगंज. संडे को दहकते सूर्यदेव ने दोपहर में कर्फ्यू लगा दिया. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. आसमान से मानो आग बरस रही है. धूप और गर्मी से गोपालगंज का पारा रविवार को फिर हाइ हो गया. शहर के अति व्यस्ततम सड़कों पर सन्नाटा दिखा. बहुत जरूरत पड़ने पर ही लोग घरों से निकले. तेज धूप के कारण लोग बेहाल दिखे. गर्मी के कारण गला सूखता रहा. गर्मी से बेहाल लोग घरों में ही पंखे, कूलर एसी में दुबके रहे. शाम को आसमान में छाये बादलों ने कुछ राहत जरूर दी, लेकिन गर्म हवा शाम को भी चलती रही. दिन में तेज धूप और उमस के चलते बाजारों में सन्नाटा दिखा. गर्मी का प्रकोप इतना तेज रहा कि कूलर और पंखे तक जवाब दे गये. जगह-जगह बिजली कटौती के कारण लोगों को और भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. रविवार को दिन का तापमान 44 डिग्री पार कर गया. मौसम विभाग ने दो दिन में अभी और गर्मी बढ़ने का आसार जताया है. लेकिन 47 डिग्री जैसा तापमान का एहसास हुआ. सुबह आठ बजे तक आसमान में धुंध जैसी बनी रही. लेकिन पसीना खूब हुआ. गर्मी का कहर शुरू हो गया. घर में कूलर और पंखे के सामने बैठने पर भी राहत नहीं मिली. गर्मी से निजात दिलाने वाले खाद्य पदार्थों नींबू, शिकंजी, शर्बत, खीरा, ककड़ी, लीची, ठंडे पानी की मांग काफी बढ़ गयी. पूरे दिन उमस भरी धूप ने लोगों को खूब परेशान किया. मौसम विज्ञानी ने बताया कि रविवार को अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की और वृद्धि हुई. अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री से बढ़कर 44.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 5.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पुरवा हवा 18 किमी की रफ्तार से चली, तो आर्द्रता 46 से घट कर 25 फीसदी पर आ गयी. इससे लोग बेचैन हो उठे. मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल अभी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. अगले पांच दिनों में गर्मी और बढ़ने के आसार जताये गये हैं. रेड अलर्ट है. सोमवार से गुरुवार तक अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. वहीं रात का तापमान भी बढ़कर 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि भीषण गर्मी से परेशान लोगों के लिए यह राहत भरी खबर है. केरल में एक जून को माॅनसून के टकराने के बाद 15 से 20 जून के बीच गोपालगंज के आसपास जिलों में माॅनसून पहुंचने का अनुमान जताया गया है. बारिश होने के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें