शिकंजा: लॉकडाउन को तोड़ने पर प्रशासन सख्त, पूरी तरह से इंट्री पर लगायी पाबंदी

गोपालगंज : लॉकडाउन का पालन कराने के लिए प्रशासन पूरी ताकत झोंक दिया है. यूपी के बॉर्डर पर एनएच-28 पर हाइवे के बॉर्डर बथनाकुट्टी को सील किया तो विजयीपुर, कटेया, पंचदेवरी, विशंभरपुर थाना से जुड़े यूपी बॉर्डर को पूरी तरह से सील करते हुए वहां पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. 24 घंटे यहां […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2020 1:00 AM

गोपालगंज : लॉकडाउन का पालन कराने के लिए प्रशासन पूरी ताकत झोंक दिया है. यूपी के बॉर्डर पर एनएच-28 पर हाइवे के बॉर्डर बथनाकुट्टी को सील किया तो विजयीपुर, कटेया, पंचदेवरी, विशंभरपुर थाना से जुड़े यूपी बॉर्डर को पूरी तरह से सील करते हुए वहां पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. 24 घंटे यहां पुलिस बल तैनात रहकर पल-पल की स्थिति पर नजर रखेंगे. उधर, डीएम अरशद अजीज, एसपी मनोज कुमार तिवारी, एसडीओ उपेंद्र कुमार पाल, एसडीपीओ रामनरेश पासवान के साथ बॉर्डर को सील करने के बाद निरीक्षण कर तैनात अधिकारियों को लॉकडाउन का पालन सख्ती से करने का आदेश दिया गया है. अब सीवान, बेतिया, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर,यूपी के देवरिया तथा कुशीनगर जिले को जोड़ने वाले सभी प्रमुख व लिंक रोड को भी सील कर दिया है. सारण की सीमा पर राजापट्टी बाजार के समीप जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने शुक्रवार की दोपहर सीमा सील कर दी. सीमा सील होने के बाद गोपालगंज और सारण जिलों के बीच बैरियर लगाया गया. दोनों जिलों में आवागमन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गयी है.

बीडीओ अरविंद कुमार गुप्ता, सीओ पंकज कुमार,थानाध्यक्ष अमितेश कुमार की उपस्थिति में सीमा सील की गयी. सील हो गये प्रमुख मार्ग-एनएच-28 बथनाकुट्टी व डुमरिया घाट पर- गोपालगंज -बड़हरिया मुख्य पथ- सीवान- गोपालगंज एनएच 85 को छाप मोड़ पर-माधोपुर- जामों- सीवान- सरफरा- सीवान हाइवे- महम्मदपुर- सारण राजकीय राजमार्ग-गोपालगंज- मंगलपुर मुख्य पथ- कटेया- पगरा- भोरे- भिंगारी मुख्य मार्ग- हुस्सेपुर-जगतौली पथ-पगरा- गोपालगंज मुख्य पथ- कटेया पकहा व कटेया समउर, समउर- पंचदेवरी बैकुंठपुर में नौ जगहों पर सीमा को सील, बढ़ायी गयी चौकसीबैकुंठपुर. चार जिलों की सीमा पर स्थित बैकुंठपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर शुक्रवार को डीएम ने नौ जगहों पर सारण व सीवान जिले से लगी सीमा सील करा दी है. सीओ पंकज कुमार, बीडीओ अरविंद कुमार गुप्ता व थानाध्यक्ष अमितेश कुमार व अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में अल्लेपुर गांव के समीप पटना-महम्मदपुर एसएच-90, हमीदपुर-सत्तरघाट एनएच-101 पर हरदिया जोगी बाबा के मठ, नवीगंज मोड़ के पास, हरदिया-बालापुल के पास, कपड़ीपुर पुल के पास, धर्मबारी लोहई पुल पर सहित कुल नौ जगहों पर बैरियर लगाकर सीमा सील की गयी है. थानाध्यक्ष अमितेश कुमार ने बताया कि जिन जगहों पर सीमा सील की गयी है वहां पुलिस बल तैनात कर दिये गये हैं. सारण जिले के 40 आरडी नहर पुल के समीप भी पुलिस ने सीमा सील की है. राजापट्टी-हरपुर जान पथ भी सील किया गया है. इसके अलावा गंडक नदी पर बने सत्तरघाट महासेतु और डुमरिया घाट महासेतु पर भी सीमा सील की गयी है.

मांझा में सीवान-गोपालगंज बॉर्डर सीलमांझा. प्रखंड के विशम्भरापुर गांव के समीप सीवान- गोपालगंज सीमा का निरीक्षण डीएम व एसपी ने किया. इस दौरान डीएम व एसपी के मौजूदगी में सीवान-गोपालगंज सीमा को सील किया गया. सीवान में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि को लेकर यह कार्रवाई की गयी. सीमा सील करने के बाद पुलिस बल की तैनाती की गयी. डीएम ने कहाआवश्यक सेवाओं की परिचालन रहेगी जारी: डीएमजिले को सभी तरह से सील का लॉकडाउन कर दिया गया है. अब सिर्फ प्रमुख मार्गों से ही आवश्यक सेवाओं की वाहनों की प्रवेश मिलेगी. बाकी किसी भी व्यक्ति की इंट्री नहीं हो पायेगी. इतना ही नहीं सीवान व सारण से आने वालों के लिए सिर्फ राजापट्टी के रास्ते ही इंट्री मिलेगी.

अरशद अजीज, डीएम , गोपालगंज

Next Article

Exit mobile version