हथुआ : सीवान में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ने के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है. सीमावर्ती क्षेत्र की मिर्जापुर, बरीरायभान, बरीईशर, चैनपुर, एकडंगा, पंचफेड़ा आदि पंचायतों की सीमा को सील कर दिया गया है. वहीं सीवान के सीमावर्ती क्षेत्रों को जोड़ने वाले लिंक रोड को भी बांस-बल्ला व जंगल झाड़ी रख कर बंद कर दिया गया है. इसके अलावा सीमावर्ती क्षेत्रों के खेतों से आने-जाने वाले लेागों पर संबंधित वार्ड सदस्य, पंच को निगरानी रखने के लिए जिम्मेवारी दी गयी है. हथुआ बीडीओ रवि कुमार, सीओ विपीन कुमार सिंह ने हथुआ इंस्पेक्टर अशोक कुमार, दरोगा प्रमोद कुमार सिंह ने सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्ती बढ़ा दी है. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रशासन की बात नहीं मानने वाले लोगों पर सख्ती से कार्रवाई भी की जा रही है. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड की सभी सीमावर्ती पंचायतों को सील करने के बाद कड़ी निगरानी रखी जा रही है. इसके अलावा सीमावर्ती क्षेत्र के सभी प्रमुख सील मार्गों पर पुलिस बल व मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है.
हथुआ जलेबियां मोड़ पर लोगों को समझाते सीओ व पुलिस अधिकारी
हथुआ : स्थानीय बाजार में लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले लोगों पर प्रशासन ने सख्ती दिखायी. हल्का बल प्रयोग कर संबंधित लोगों को घर में रहने पर को भेजा गया. शुक्रवार को प्रशासन को सूचना मिली कि हथुआ बाजार में विभिन्न दुकानें खुली हैं, जिससे लोगों की भीड़ बढ़ गयी है. सीओ विपीन कुमार सिंह, दारोगा प्रमोद सिंह जब बाजार में पहुंचे, तो अफरातफरी मच गयी. कोरोना वायरस के बढ़ रहे संक्रमण से बचने के लिए अधिकारियों ने लोगों को वापस घर जाने के लिए कहा, लेकिन प्रशासन के कई बार कहने के बाद भी जब भीड़ बाजार से नहीं हटी तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. वहीं हथुआ के दक्षिण मोहल्ला की एक मस्जिद में जुमा के नमाज पढ़ने के लिए लोगों की भीड़ होने की सूचना पर प्रशासन ने पहुंच कर मस्जिद में इकट्ठी भीड़ को बाहर निकल कर अपने-अपने घर में नमाज पढ़ने के लिए कहा . इसके बाद लोग अपने घर पर ही जुमे का नमाज अदा किये. अधिकारियों ने बताया कि परिवार व समाज को बचाने के लिए लोग अपने घर से बाहर नहीं निकले. प्रशासन के बार-बार कहने के बावजूद भी कई लोग अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं, जिसको लेकर सख्ती के साथ प्रशासन निबट रहा है.