जगमलवा में मुखिया और साथियों ने बिजली कंपनी के इंजीनियर व मुंशी को दौड़ाकर पीटा, केस दर्ज

कृषि कार्य के लिए बिजली पोल लगाने के दौरान इंजीनियर और ठेकेदार के मुंशी पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया गया. घटना थावे थाना क्षेत्र के छोटा जगमलवा गांव में शिव मंदिर के पास की है. दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. घायल इंजीनियर और मुंशी ने पंचायत के मुखिया शिवली नोमानी और उसके बेटे के साथ चार-पांच गुर्गों पर हमला करने का आरोप लगाया है

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 9:32 PM

थावे. कृषि कार्य के लिए बिजली पोल लगाने के दौरान इंजीनियर और ठेकेदार के मुंशी पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया गया. घटना थावे थाना क्षेत्र के छोटा जगमलवा गांव में शिव मंदिर के पास की है. दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. घायल इंजीनियर और मुंशी ने पंचायत के मुखिया शिवली नोमानी और उसके बेटे के साथ चार-पांच गुर्गों पर हमला करने का आरोप लगाया है और थावे थाने में इस घटना की प्राथमिकी दर्ज करायी है. झारखंड के रहनेवाले एनसीसी कंपनी के इंजीनियर पप्पू कुमार राय और ठेकेदार के मुंशी विकास कुमार जगमलवा गांव में बिजली पोल लगा रहे थे. मंगलवार की दोपहर के तीन बजे मुखिया शिवली नोमानी, उनके बेटे सोनू अहमद, नसीम अहमद समेत चार-पांच अन्य लोग पहुंचे और रॉड से ताबड़तोड़ हमला करने लगे. जान बचाकर भागने के दौरान दौड़ाकर दोनों की पिटाई की गयी. किसी से तरह से भागकर इंजीनियर और मुंशी ने अपनी जान बचायी. वहीं, इस घटना के बाद थावे थाने में इन सभी लोगों के विरुद्ध नामजद और अज्ञात अभियुक्तों पर प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी. थावे थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है. दूसरी तरफ इस घटना में मुखिया शिवली नाेमानी से बात करने की कोशिश की गयी, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका. पुलिस का कहना है कि जगमलवा गांव में छापेमारी के लिए टीम भेजी गयी है, जहां सभी फरार मिले हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version