लॉकडाउन में निर्बाध बिजली के लिए कंपनी ने कसी कमर
गोपालगंज : जिले में निर्बाध बिजली आपूर्ति को कंपनी ने कमर कस ली है. लॉकडाउन में सभी इलाकों में 20 से 22 घंटे या इससे भी अधिक बिजली आपूर्ति करने की योजना बनायी गयी है. जिले में बिजली आपूर्ति बहाल रखने को लेकर बिजली कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी है. जानकारी के अनुसार लॉकडाउन […]
गोपालगंज : जिले में निर्बाध बिजली आपूर्ति को कंपनी ने कमर कस ली है. लॉकडाउन में सभी इलाकों में 20 से 22 घंटे या इससे भी अधिक बिजली आपूर्ति करने की योजना बनायी गयी है. जिले में बिजली आपूर्ति बहाल रखने को लेकर बिजली कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी है. जानकारी के अनुसार लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बिजली कंपनी में कार्यरत सभी कर्मी व अधिकारी अपने अपने पोस्ट पर तैनात रहेंगे .कंपनी के अधिकारियों ने मानव बल को 24 घंटे बिजली देने को लेकर तैयार रहने का निर्देश दिया है. कोरोना महामारी के इस दौर में मानव बल से किसी भी समय ड्यूटी लेने को लेकर मास्क, सेनेटाइजर, ग्लब्स आदि से पहले से ही लैस कर दिया है.
ऑफिस बंद रहने के बावजूद बिजली कंपनी के अधिकारी व कर्मी सोशल डिस्टेंस का खयाल रखते हुए बिजली आपूर्ति बहाल रखने में अपनी भूमिका निभा रहे है. बिजली आपूर्ति बहाल रखने को तीन सौ कर्मी लगाये गयेकोरोना महामारी के दौरान बिजली आपूर्ति बहाल रखने को लेकर कंपनी ने करीब तीन सौ कर्मियों को लगाया है. जिनमें सहायक अभियंता, कनीय अभियंता व मानव बल को शामिल किया गया है. इनके अलावा कार्यपालक अभियंता व अधीक्षण अभियंता बिजली आपूर्ति की लगातार समीक्षा कर रहे है. उधर जिला स्तर पर बने कंट्रोल रूम में भी अधिकारियों की तैनाती की गयी है. फूल लोड पर हो रही आपूर्ति बिजली कंपनी जिले में फूल लोड पर बिजली आपूर्ति कर रही है. अधिकारियों के अनुसार जिले में अभी 90 से 95 मेगावाट बिजली की आपूर्ति हो रही है जबकि ग्रिड में 250 मेगावाट बिजली आपूर्ति करने की क्षमता है. वर्जनलॉकडाउन पार्ट एक की तरह ही पार्ट टू में भी जिले में निर्बाध बिजली आपूर्ति करने की योजना बनायी गयी है. ऑफिस बंद रहने के बावजूद बिजली आपूर्ति बहाल रखने को लेकर छुट्टी रद्द कर तीन सौ कर्मियों को लगाया गया है. कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
अजय कुमार, कार्यपालक अभियंता आपूर्ति, गोपालगंज