12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूप-छांव के बीच गुजरा दिन, कमजोर पड़ा माॅनसून

जिले में माॅनसून धीरे-धीरे कमजोर पड़ गया. शहर में तीन दिनों से बारिश कम हो रही है. सारा दिन बादल छाये रहने के बाद भी हल्की बूंदा-बांदी या धूप-छांव के बीच दिन गुजर रहा है.

गोपालगंज. जिले में माॅनसून धीरे-धीरे कमजोर पड़ गया. शहर में तीन दिनों से बारिश कम हो रही है. सारा दिन बादल छाये रहने के बाद भी हल्की बूंदा-बांदी या धूप-छांव के बीच दिन गुजर रहा है. मौसम विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि अभी सोमवार को भी इसी तरह का मौसम बना रहने का पूर्वानुमान है. रविवार को औसत तापमान सामान्य से 4.1 डिग्री से ऊपर बना रहा. रविवार की सुबह भी बदली छायी रही. सुबह जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी शुरू हुई, लेकिन कुछ ही मिनट के बाद बारिश की धार थम गयी. 10 बजे से पहले ही चमकदार धूप निकल गयी. दोपहर 12 बजे तक ऐसे ही रहा. दिन भर उमस से बेचैनी बनी रही. धूप ने लोगों के खूब पसीने छुड़ाये. इसके बाद फिर बादल छाये और शाम पांच बजे तक धूप-छांव का खेल चलता रहा. ऐसे में धान की रोपनी ने भी जोर पकड़ ली है. किसानों के लिए यह मौसम काफी स्वर्णिम साबित हो रहा है. मई-जून की तपन के बाद जुलाई की शुरुआत झमाझम बारिश से हुई थी. पहले सप्ताह में 247 एमएम से अधिक बारिश रिकाॅर्ड की गयी, जिसमें से एक ही दिन दो जुलाई को 84 एमएम बारिश हुई थी. लेकिन, दूसरा सप्ताह बारिश के लिहाज से कमजोर रहा. अभी तक 314.10 मिमी के सापेक्ष 255.73 मिमी बारिश दर्ज हुई है. बादल छाये रहे. तापमान भी सामान्य बना रहा. अब तापमान चढ़ने लगा है. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में दिन का अधिकतम तापमान 30.8 से 3.6 डिग्री बढ़कर 34.6 डिग्री और न्यूनतम 28.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 4.1 डिग्री अधिक था. पूरे दिन में 2.4 एमएम बारिश रिकाॅर्ड की गयी. आर्द्रता 91%, तो पुरवा हवा 14.2 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलती रहीं. मौसम विभाग ने सोमवार को दिन भर बादल छाये रहने और हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया है. वहीं पूरे सप्ताह धूप-छांव का खेल चलते रहने और बीच-बीच में हल्की बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें