12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब चार जुलाई तक भरा जायेगा स्नातक के फर्स्ट सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म, लगेगा विलंब शुल्क

जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2023- 27 के फर्स्ट सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि में फिर से विस्तार किया गया है. इस सत्र के छात्र अब चार जुलाई तक विलंब शुल्क के साथ अपना परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं.

गोपालगंज. जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2023- 27 के फर्स्ट सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि में फिर से विस्तार किया गया है. इस सत्र के छात्र अब चार जुलाई तक विलंब शुल्क के साथ अपना परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. विश्वविद्यालय की ओर से दूसरी बार तिथि में विस्तार किया गया है. इस सत्र के जिन छात्रों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका था, उन छात्रों के लिएं विवि ने 26 से 30 जून तक रजिस्ट्रेशन का मौका दिया था. नया रजिस्ट्रेशन कराने वाले सभी छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरा जा सके, इसलिए तिथि में विस्तार किया गया है. छात्रों को विवि की वेबसाइट jpv.ac.in पर ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरना होगा. निर्धारित शुल्क 600 रुपये तथा विलंब शुल्क 200 रुपये कुल 800 रुपये का भुगतान भी ऑनलाइन ही करना होगा. इसके बाद भरे गये फाॅर्म के प्रिंटआउट को आवश्यक कागजात की छायाप्रति के साथ कॉलेज में सत्यापन के कॉलेज कार्यालय में ही जमा करना होगा. बता दें कि स्नातक सत्र 2023- 27 के फर्स्ट सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने का काम 15 जून से शुरू हुआ, इसकी अंतिम तिथि 20 जून तक थी. वहीं विलंब शुल्क के साथ 24 जून तक परीक्षा फॉर्म भरा जाना था. इसी बीच 19 जून को परीक्षा विभाग ने तिथि विस्तार की सूचना जारी की, जिसमें बिना विलंब शुल्क के अंतिम तिथि को 24 जून तक बढ़ा दिया तथा विलंब शुल्क के साथ 25 से 30 जून तक फाॅर्म भरने का मौका दिया. अब विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि चार जुलाई तक कर दी गयी है. वहीं कॉलेजों को निर्देश दिया गया है कि छह जुलाई तक समेकित परीक्षा फॉर्म विश्वविद्यालय में जमा कर दें. विवि ने कहा है कि पंजीकृत छात्रों काे ही परीक्षा फॉर्म भरने की स्वीकृति दी गयी है. सभी कॉलेज के प्राचार्यों को यह निर्देश दिया गया है कि परीक्षा फॉर्म के सत्यापन के समय यह जांच करें कि छात्र का रजिस्ट्रेशन हुआ है कि नहीं. यदि बिना रजिस्ट्रेशन कराये छात्रों का परीक्षा फॉर्म सत्यापित होता है, तो इसकी जवाबदेही प्राचार्य की ही होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें