आज से ऑनलाइन भरा जायेगा स्नातक सत्र 2023- 27 के फर्स्ट सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म
जयप्रकाश विश्वविद्यालय में सीबीसीएस सिलेबस पर आधारित स्नातक सत्र 2023- 27 के फर्स्ट सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने का काम शनिवार से शुरू हो जायेगा.
गोपालगंज. जयप्रकाश विश्वविद्यालय में सीबीसीएस सिलेबस पर आधारित स्नातक सत्र 2023- 27 के फर्स्ट सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने का काम शनिवार से शुरू हो जायेगा. बिना विलंब शुल्क के साथ 20 जून तक परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा. इसके बाद 200 रुपये के विलंब शुल्क के साथ 21 से 24 जून तक परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा. 26 जून तक कॉलेज की और से समेकित परीक्षा फॉर्म विश्वविद्यालय में जमा करना होगा. छात्रों को विवि के वेबसाइट jpv.ac.in पर ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरना होगा. निर्धारित शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन ही करना होगा. इसके बाद भरे गये फार्म के प्रिंटआउट को आवश्यक कागजात की छायाप्रति के साथ कॉलेज में सत्यापन के कॉलेज कार्यालय में ही जमा करना होगा. विवि ने कहा है कि पंजीकृत छात्रों काे ही परीक्षा फॉर्म भरने की स्वीकृति दी गयी है. सभी कॉलेज के प्राचार्यों को यह निर्देश दिया गया है कि परीक्षा फॉर्म के सत्यापन के समय यह जांच करें कि छात्र का रजिस्ट्रेशन हुआ है कि नहीं. यदि बिना रजिस्ट्रेशन कराये छात्रों का परीक्षा फॉर्म सत्यापित होता है, तो इसकी जवाबदेही प्राचार्य की ही होगी. स्नातक सत्र 2023- 27 के फर्स्ट सेमेस्टर के छात्रों को 600 रुपये परीक्षा शुल्क जमा करने होंगे. सैद्धांतिक व प्रायोगिक विषयों के लिए परीक्षा शुल्क एक समान ही होगा. 20 जून तक परीक्षा फॉर्म भरने पर छात्रों को परीक्षा शुल्क के रूप में 600 रुपये ही देने होंगे. यदि छात्र 20 जून के पहले परीक्षा फॉर्म नहीं भरते हैं, तो विलंब शुल्क के रूप में परीक्षा शुल्क में दो सौ रुपये और बढ़ जायेंगे. स्नातक सत्र 2023-27 के छात्रों का पंजीयन पत्र बीते 11 जून को ही जारी कर दिया गया है. 12 जून से डिग्री कॉलेजों में इसका वितरण भी शुरू कर दिया गया है. पंजीयन पत्र में किसी भी प्रकार के त्रुटि होने पर उसमें तुरंत सुधार के लिए आवेदन लिया जा रहा है. विवि की ओर से बताया गया है कि परीक्षा फॉर्म भरने का काम पूरा होते ही परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है