गोपालगंज. झुलसाने वाली गर्मी, 41.9 डिग्री तापमान के बीच लोकसभा चुनाव के छठे चरण में गोपालगंज में वोट डाले गये. सुबह से ही गर्मी तेज होने के चलते शाम तक राहत नहीं मिल रही थी. इसके बाद भी शनिवार को छठे चरण के चुनाव में मतदाता अपने प्रत्याशी को वोट दे रहे थे. पहली बार अपने मत का उपयोग करने वाले युवाओं में काफी उत्साह रहा. वहीं बुजुर्ग भी अपना दम दिखाने में पीछे नहीं रहे. कोई ह्वीलचेयर से पहुंच रहा था, तो किसी ने दूसरे के सहारे बूथ केंद्र तक जा कर लोकतंत्र के पर्व में अपनी आहुति दी. मतदान केंद्रों के बाहर सुबह से ही कही मतदाताओं की भारी भीड़ देखी जा रही थी, तो कहीं सन्नाटा पसरा रहा. छाता लगाकर मतदाता वोट डालने मतदान केंद्रों पर पहुंचें, तो कहीं दोपहर में एक-दो की संख्या में वोटर आते रहे. शाम को फिर वोटरों की कतार दिखने लगी. वोटरों ने अपने मुद्दों को लेकर वोट किया. वोट देने से पहले देश से लेकर स्थानीय समस्याओं को लेकर चर्चाएं भी रहीं. उधर, शहर में वोटरों में उत्साह कम दिखा. शहर के मतदान केंद्रों पर सन्नाटा रहा. सर्वाधिक महिला वोटरों व उत्साहित युवाओं ने वोट डाला. चुनाव शांतिपूर्वक कराने के लिए चुनाव आयोग ने सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किये थे. ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी के साथ ही जिले में 14792 सुरक्षा बलों को लगाया गया था. मतदान सुबह 7 से शाम 6 बजे तक हुआ. गोपालगंज में एनडीए व ‘इंडिया’ गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला दिखा. हालांकि अन्य प्रत्याशी भी चुनाव को रोचक बनाने में लगे रहे. लोकसभा चुनाव के लिए 8024 से ज्यादा कर्मचारियों को मतदान कार्य में लगाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है