24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूरज के तीखे तेवर ने किया बेदम, उमस और पसीने से बढ़ी बेचैनी

बुधवार को सुबह से ही मौसम में नमी बनी रही. सुबह बादल छाने से लोगों को तपिश से हल्की राहत मिली, लेकिन उमस भरी गर्मी परेशान करती रही. सुबह सात बजे से ही 39 से 40 डिग्री सेल्सियस तापमान हो गया.

गोपालगंज. बुधवार को सुबह से ही मौसम में नमी बनी रही. सुबह बादल छाने से लोगों को तपिश से हल्की राहत मिली, लेकिन उमस भरी गर्मी परेशान करती रही. सुबह सात बजे से ही 39 से 40 डिग्री सेल्सियस तापमान हो गया. सूरज के तीखे तेवर रहे जो कि दोपहर में और भी कड़े हो गये. इसके चलते सुबह 11 बजे के बाद ही बाजार में सन्नाटा पसरा दिखाई दिया. भीषण गर्मी के चलते सड़क पर आवागमन कम दिखा. दिन चढ़ने के साथ ही तीखी धूप परेशान करने लगी. दोपहर में सूरज की तीखी किरणों को बर्दाश्त करना मुश्किल हो गया. लोगों ने घर से निकलना लगभग बंद कर दिया. वह आवश्यक होने पर ही घरो से बाहर निकले. निकलने से पहले उन्होंने खुद को पूरी तरह ढका, इसके बाद ही वह आवश्यक कार्य से घरों से निकले हालांकि शाम होते ही हवाओं ने गर्मी से राहत दिलायी, लेकिन रात में उमस भरी गर्मी बेचैन करती रही. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया कि चक्रवाती हवाएं नमी लेकर 24 घंटे के अंदर आ सकती हैं. इसके असर से गुरुवार कहीं बूंदाबांदी हो सकती है. दिन और रात की तपिश में धीरे-धीरे कमी आ सकती है. बुधवार को दिन में अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 7.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 14 दिनों के बाद पुरवा हवा के 21.2 किमी की रफ्तार से चलने के कारण 30 डिग्री से नीचे आयी. रात का पारा 29.8 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं आर्द्रता बढ़कर 51% पर पहुंच गयी. इससे उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिली. मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से नम हवाएं चल रही हैं. इसके चलते बुधवार की शाम से बादल छाये रहने के साथ बारिश की भी संभावना बनी. हालांकि आगामी 2-3 दिनों के दौरान माॅनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. बिहार-झारखंड में आगे बढ़ने के बाद साथ उत्तर बिहार में सक्रिय होगी. 22 से 25 जून के बीच माॅनसून पहुंचने की संभावना जतायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें