कोरोना व सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों के खिलाफ चलती रहेगी लड़ाई
गोपालगंज : बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर नियोजित शिक्षकों की हड़ताल रविवार को 63वें दिन भी जारी रही. शिक्षकों ने कोरोना महामारी व सरकार की शिक्षा व शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का एलान किया. शिक्षक नेता रतिकांत साह ने कहा कि नियोजित शिक्षकों की मांगों की अनदेखी […]
गोपालगंज : बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर नियोजित शिक्षकों की हड़ताल रविवार को 63वें दिन भी जारी रही. शिक्षकों ने कोरोना महामारी व सरकार की शिक्षा व शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का एलान किया. शिक्षक नेता रतिकांत साह ने कहा कि नियोजित शिक्षकों की मांगों की अनदेखी कर सरकार उन्हें मानसिक, आर्थिक और सामाजिक रूप से परेशान कर रही है.
एक तरफ कोरोना महामारी की वजह से उत्पन्न परेशानी है, तो दूसरी तरफ सरकार द्वारा की जा रही तानाशाही की मार शिक्षक झेल रहे है.शिक्षक नेता ने कहा कि हड़ताली शिक्षक मिलकर कोरोना व सरकार से लड़कर जीत हासिल करेंगे.
उन्होंने कहा कि शिक्षकों की एकजुटता को कोई तोड़ नहीं सकता. शिक्षा मंत्री व विभाग के वरीय अधिकारी भले ही जितनी कार्रवाई और भ्रम फैलाने का काम कर लें. एकजुटता के साथ नियोजित शिक्षक आंदोलन में डटे हैं और वे अपना हक लेकर रहेंगे. साथ में कोरोना से बचाव व लॉकडाउन के पालन को लोगों को जागरूक करने के साथ गरीब,असहायों व जरूरतमंदों की मदद करते रहेंगे.