26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराणा प्रताप के गौरवशाली इतिहास को किया गया याद

प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. इस मौके पर उपस्थित लोगों ने वीर शिरोमणि को याद किया तथा उनके बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया.

बरौली. प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. इस मौके पर उपस्थित लोगों ने वीर शिरोमणि को याद किया तथा उनके बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया. इस जयंती के लिए करीब एक महीने पूर्व से अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के गोपालगंज इकाई की ओर से तैयारी की जा रही थी. कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि पूर्व जिप सदस्य ओमप्रकाश सिंह तथा अन्य गणमान्य लोगों द्वारा दीप प्रज्वलन करने से हुआ. कार्यक्रम का संचालन छात्र नेता सचिन सिंह ने किया. जयंती कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने महाराणा प्रताप, भामा शाह तथा वीर कुंअर सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर महाराणा प्रताप के गौरवशाली इतिहास को याद किया. जयंती समारोह में विशिष्ट अतिथियों को तलवार और पगड़ी देकर सम्मानित किया गया वहीं अन्य अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में बोलते हुए संन्यासी राणा प्रताप सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप हिंदू धर्म एवं संस्कृति के रक्षक और स्वतंत्रता प्रेमी के रूप में विश्वविख्यात है. कई देशों के लोगों ने महाराणा प्रताप की हिम्मत, ताकत और उनकी लड़ाई पद्धति से प्रेरणा लेकर अपने देश में स्वतंत्रता आंदोलन चलाया है. ये केवल राजपूत समाज के लिए नहीं बल्कि पूरे भारत के थे और इतने स्वाभिमानी थे कि घास की रोटी खाना मंजूर किया लेकिन जिले इलाही कहना पसंद नहीं किया. कार्यक्रम के संयोजक राजेंद्र कुमार सिंह ने महाराणा प्रताप के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला. समाज को एकजुट करने पर बल दिया. समाज के लोगों को संकल्प दिलाया गया. वहीं भोजपूरी फिल्मों के कलाकार सत्येन्द्र सिंह राजपूत ने महाराणा प्रताप के ऐतिहासिक प्रसंगों की व्याख्या करते हुये वीरोत्तेजक गाथाएं सुनायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें