पुरवा हवा के बीच उमस ने निकाला दम, बादलों की बनी रही आवाजाही
बंगाल की खाड़ी से आ रहीं नम हवाओं ने तापमान तो कम कर दिया, लेकिन नमी बढ़ने से उमस बढ़ गयी. वेट बल्ब तापमान होने की वजह से जितना तापमान था, उससे ज्यादा गर्मी शहरियों को लगी.
गोपालगंज. बंगाल की खाड़ी से आ रहीं नम हवाओं ने तापमान तो कम कर दिया, लेकिन नमी बढ़ने से उमस बढ़ गयी. वेट बल्ब तापमान होने की वजह से जितना तापमान था, उससे ज्यादा गर्मी शहरियों को लगी. लोग तपिश और उमस से बेहाल रहे. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि वेट बल्ब तापमान होने पर गर्मी दो से तीन डिग्री अधिक लगती है. पसीना जल्दी सूखता नहीं है. इससे गर्मी अधिक लगती है. इस समय राजस्थान के थार मरुस्थल से आने वाली गर्म पश्चिमी हवाएं बंद हैं. ऐसा माहौल सेहत के लिए भी ठीक नहीं होता. इस समय बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर पूर्वी हवाएं आ रही हैं. इससे माहौल में नमी बढ़ गयी है. तापमान कम हो गया, लेकिन लोगों को गर्मी अधिक लग रही है. गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान सामान्य औसत से दो डिग्री सेल्सियस कम रहा है. इसके साथ ही रात का न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस सामान्य औसत से कम हो गया है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33.5, तो रात का पारा 25.2 डिग्री बना रहा. आर्द्रता 77 प्रतिशत से घट पर 49 पर रही. वहीं पुरवा हवा 13.5 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलती रही. चक्रवाती हवाओं का दौर अभी जारी है. सोमवार तक पारा 33-34 डिग्री बना रहेगा. लेकिन उसके बाद फिर से हीटवेव के आसार बन रहे. इसका प्रभाव उत्तर बिहार के मौसम पर भी आयेगा. बादलों की आवाजाही तेज होगी. 12 मई तक स्थानीय स्तर पर गरज-चमक के साथ बादल आयेंगे. धूल भरी आंधी चलेगी. इसके साथ ही बारिश की भी संभावना है. माहौल में उमस और बढ़ने के आसार हैं. इससे गर्मी परेशान करेगी. वहीं दूसरी ओर उमस भरी गर्मी बढ़ने के साथ हीट एग्जर्शन के रोगी बढ़ गये हैं. गर्मी लगने से रोगियों के शरीर में पानी और नमक की कमी हो रही है. अस्पतालों के ओपीडी में डायरिया, गैस्ट्रोइंटाइटिस, वायरल संक्रमण आदि के रोगी आये. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शशि रंजन प्रसाद का कहना है कि इस मौसम में डायरिया और गैस्ट्रोइंटाटिस आदि के रोगी बढ़ते हैं. लोग गर्मी से बचाव करें और शरीर में पानी की कमी नहीं होने दें. पौष्टिक और सादा भोजन करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है