गोपालगंज. सूर्य का तेवर चढ़ने के साथ ही जिले में हीट वेव का असर रहा. लोग बाहर निकलने से पहले सावधानियां बरतें. मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी है. धूप की तपिश और चिलचिलाती गर्मी से फिलहाल जिले वासियों को राहत नहीं मिलने वाली है. सूरज की किरणें पिछले कुछ दिनों से बिल्कुल सीधी रेखा में जमीन पर पड़ रही हैं. साथ ही थार मरुस्थल से उठने वाली गर्म हवाएं भी तेजी से उत्तर बिहार की ओर आ रही हैं. ऐसे में तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है. शनिवार की सुबह आसमान में धुंध के बीच हीट रही. दिन चढ़ने के साथ ही सूर्यदेव दहकने लगे. सड़कों के गरम होने से साइकिल व बाइक चलाने वालों के चेहरे झुलसने लगे. सुबह 11 बजे के बाद शहर से लेकर ग्रामीण इलाके की सड़कों पर सन्नाटा पसर गया. शहर में लोग शिकंजी, नारियल पानी, कोल्ड ड्रिंग्स पीकर गर्मी से बचाव करते नजर आ रहे थे. राहगीर पेड़ों की छांव ढूंढ़ते रहे. पशु-पक्षियों को सर्वाधिक परेशानी हुई. हाइवे पर भी वाहनों की आवाजाही कम हो गयी. पंखा व कूलर भी गरम हवा देने लगी. शाम पांच बजे के बाद थोड़ी राहत मिली. लेकिन रातों के गरम होने से लोगों की बेचैनी बढ़ी है. शनिवार को अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा 8.5 किमी की रफ्तार से चली. तो आर्द्रता 36 प्रतिशत दर्ज हुई. मौसम विभाग के अनुसार, तेज धूप के बीच मई के आखिरी सप्ताह से लेकर जून के पहले सप्ताह के बीच उमस भरी गर्मी रहेगी. अगले दो से तीन दिन में परिस्थिति ठीक रही तो हल्की बारिश के भी अलर्ट है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है