21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बादलों की आवाजाही के बीच कल से पारा 41 डिग्री को करेगा पार

मौसम के मिजाज में उठा-पटक का सिलसिला जारी है. गर्मी, उमस और बादलाें के साथ सूरज की लुका-छिपी के बीच तापमान में भी उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. सोमवार को पूरे दिन बादलों की आवाजाही बनी रही.

गोपालगंज. मौसम के मिजाज में उठा-पटक का सिलसिला जारी है. गर्मी, उमस और बादलाें के साथ सूरज की लुका-छिपी के बीच तापमान में भी उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. सोमवार को पूरे दिन बादलों की आवाजाही बनी रही. उधर, मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि बुधवार से पारा फिर चढ़ेगा. 41 डिग्री से ऊपर तक जायेगा. उसके बाद अगले एक सप्ताह तक मौसम का मिजाज चढ़े रहने के आसार है. मौसम वैज्ञानिक की मानें, तो आने वाले दिनों में भी तापमान में उतार-चढ़ाव यूं ही जारी रहेगा. उधर, सोमवार को कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना बनी रही है. पुरवा हवा के कमजोर पड़ने के कारण बादल लौटते चले गये. अधिकतम तापमान पिछले 24 घंटे में बढ़ने से लोगों को गर्मी का एहसास हुआ. हालांकि, हवा का रुख बदलने और पुरवा हवा चलने से शाम को लोगों को थोड़ा राहत जरूर मिली. दोपहर में उमस ने लोगों को परेशान किया. पसीने ने शरीर में सूखने का नाम नहीं लिया. मौसम के इस रुख के बीच एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिला. इस दौरान अधिकतम तापमान जहां चार डिग्री नीचे आकर 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी और यह 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, यह सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक रिकॉर्ड किया गया. पुरवा हवा 13.6 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलती रही. मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय की मानें, तो कुछ जगहों पर बूंदा-बांदी और कहीं-कहीं पर बारिश के आसार बने रहे. लेकिन बारिश नहीं हुई. मौसम के इस रुख के बाद भी अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि की संभावना है. मंगलवार से ही मौसम का मिजाज चढ़ने लगेगा. मौसम से अधिक तापमान होने के आसार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें