रमजान के लिए पुलिस बना रही मास्टर प्लान

गोपालगंज : माह-ए-रमजान अगले सप्ताह से शुरू होगा. रमजान में लोग सुरक्षित रहें इसके लिए पुलिस का मास्टर प्लान लगभग तैयार हो चुका है. लॉकडाउन को लेकर सख्ती बरकरार रहेगी. इसी के साथ जो भी आवश्यक वस्तुएं रमजान के महीने में चाहिए होती है उसे पुलिस द्वारा होम डिलिवरी सिस्टम से पूरा कराया जायेगा. बेवजह […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2020 12:33 AM

गोपालगंज : माह-ए-रमजान अगले सप्ताह से शुरू होगा. रमजान में लोग सुरक्षित रहें इसके लिए पुलिस का मास्टर प्लान लगभग तैयार हो चुका है. लॉकडाउन को लेकर सख्ती बरकरार रहेगी. इसी के साथ जो भी आवश्यक वस्तुएं रमजान के महीने में चाहिए होती है उसे पुलिस द्वारा होम डिलिवरी सिस्टम से पूरा कराया जायेगा. बेवजह सड़कों पर न थूका जाय इसे लेकर भी पुलिस जागरूकता अभियान चलायेगी. रमजान को लेकर पुलिस द्वारा विशेष तौर पर सतर्कता बरती जायेगी. रमजान को लेकर पुलिस अधिकारियों ने मुस्लिम समुदाय के धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर ली है और कुछ जगहों पर की जा रही है.

उनसे अपील करने को कहा गया है कि इफ्तार पार्टियां न करायी जाएं. लोग अपने घरों में रहकर ही तारावीह और इफ्तार करें. पुलिस अधिकारियों के प्लान के अनुसार उन इलाकों में विशेष निगरानी होगी जहां पर ज्यादा संकरी गलियां और लोग सड़क पर जल्दी आ जाते हैं. उन्हें लगातार जागरूक करने का कार्य किया जायेगा.ठेलों से की जायेगी सप्लाईजो अति महत्वपूर्ण वस्तुएं हैं उनकी कमी पुलिस मुस्लिम इलाकों में नहीं होने देगी. इसके लिए ठेले वालों को चिह्नित किया जा चुका है. वे वस्तु लेकर इलाकों में फेरी लगायेंगे और लोग उनसे घरों से बाहर आकर खरीद सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version