कोरोना के अंधकार को मिटाने को जलायेंगे संकल्प के दीये
गोपालगंज : लॉकडाउन में संयम, अनुशासन व समझदारी दिखाने वाले जिले के लोग कोरोना महामारी के संकट में फैले अंधकार को मिटाने के लिए रविवार को ‘संकल्प के दीये’ जलायेंगे. लोग प्रधानमंत्री की अपील पर आज रात नौ बजे अपने घरों की बालकनी व दरवाजे पर खड़े होकर कोरोना महामारी की लड़ाई के खिलाफ सामूहिक […]
गोपालगंज : लॉकडाउन में संयम, अनुशासन व समझदारी दिखाने वाले जिले के लोग कोरोना महामारी के संकट में फैले अंधकार को मिटाने के लिए रविवार को ‘संकल्प के दीये’ जलायेंगे. लोग प्रधानमंत्री की अपील पर आज रात नौ बजे अपने घरों की बालकनी व दरवाजे पर खड़े होकर कोरोना महामारी की लड़ाई के खिलाफ सामूहिक शक्ति प्रदर्शन करते दिखेंगे. वे नौ मिनट तक अपने घरों की बिजली कट कर दीये, मोमबत्ती, टार्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाकर ‘प्रकाश पर्व’ मनायेंगे और कोरोना संकट से जो अंधकार और अनिश्चितता पैदा हुई है, उसे खत्म कर उजाले और निश्चितता की ओर बढ़ेंगे. इसकी तैयारी लोगों ने शुक्रवार की शाम से ही शुरू कर दी थी, जो रविवार को और तेज हो गयी.-
किसी ने खरीदी मोमबत्ती, किसी ने बनाये दीये
आपदा की इस घड़ी में भी लोगों में आज नौ बजे रात में दीपावली जैसा ‘प्रकाश पर्व’ मनाने के लिये गजब का उत्साह दिख रहा है. लोगों ने इसके लिए अपनी-अपनी तैयारी की है. किसी ने मोमबत्तियां खरीद कर रख ली है, तो कोई अपने घर में ही मिट्टी के दीये बनाने में जुटा है. कोई पूजा घर के दीये को ही जलाने की तैयारी में है, तो कोई टार्च में बैटरी लगाने व मोबाइल को फुल चार्ज करने में जुटा है. मालवीय नगर, सरेया, अधिवक्ता नगर, राजेन्द्र नगर, स्टेशन रोड, रामनरेश नगर, हजियापुर, बंजारी समेत कई घरों में लोगों को इन सब की तैयारी करते देखा गया.
नहीं लांघेगें लक्ष्मण रेखा, बनाये रखेंगे दूरी
प्रधानमंत्री की अपील का ध्यान लोगों को है. वे पूर्व की तरह आज रात के नौ बजे भी लक्ष्मण रेखा नहीं लांघेगे. राजू कुमार, संदीप कुमार, केतन कुमार व शुभम ने बताया कि वे सामाजिक दूरी बनाकर कोरोना से लड़ाई के खिलाफ लिये गये संकल्प को नयी ऊंचाई देंगे. बालकनी व घर के दरवाजे पर ही दूरी बनाकर खड़े होंगे और दीये, मोमबत्ती जलायेंगे.