गोपालगंज. शहर का आंबेडकर भवन. यहां रविवार को भव्य व सुसज्जित मंच पर प्रशस्ति-पत्र और मेडल पाकर छात्र- छात्राओं की खुशी का ठिकाना नहीं था. खुश भी क्यों न हों, उनकी प्रतिभा को आज सम्मान जो मिला था. इस सम्मान ने उनके सपनों को उड़ान दे दी थी. प्रभात खबर ने यहां प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को नयी उड़ान भरने का पैगाम दे दिया था, तो सम्मानित होकर उत्साह से लबरेज छात्रों ने अपने जीवन में नयी उड़ान भरने का संकल्प भी लिया. जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के कुलपति परमेंद्र वाजपेयी, प्रभारी डीएम अभिषेक रंजन, एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार, एसडीपीओ प्रांजल डीपीओ माध्यमिक शिक्षा राजन कुमार ने छात्र छात्राओं को मंच पर सम्मानित करने के साथ उत्साहवर्धन किया. अधिकारियों ने कहा कि ये आगे और बेहतर कर परिजनों का मान बढ़ायेंगे व अपने जिले, राज्य व देश का नाम रौशन करेंगे. बता दें कि प्रभात खबर की ओर से प्रत्येक वर्ष मैट्रिक व इंटर के टॉपर्स छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाता रहा है. छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने की शुरुआत प्रभात खबर के द्वारा वर्ष 2011 से की गयी थी. जो निरंतर चल रहा है. प्रभात खबर का कार्यक्रम जहां सफल छात्र-छात्राओं में उत्साह भरता है. वहीं कार्यक्रम में आने वाले छात्र-छात्राओं को जीवन में बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है. बंजारी से आयी आंशु प्रिया ने बताया कि वर्ष-2017 में यह सम्मान मेरे भाई ज्ञानेंद्र को मिला था. तब मैं कार्यक्रम देखने आयी थी. तभी से मुझे प्रेरणा मिली और आज मैं भी सम्मान प्राप्त करने आयी हूं. वहीं कार्यक्रम में शामिल कई अधिकारियों व अतिथियों ने कहा कि प्रभात खबर की यह पहल काफी सराहनीय कार्यक्रम से गोपालगंज के छात्रों को अपनी प्रतिभा को बिखेरते रहने की प्रेरणा मिलेगी. काफी ही सराहनीय कदम है. प्रभात खबर छात्र-छात्राओं की प्रतिभा निखारने, उसे प्रोत्साहित करने को लेकर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन निरंतर करता रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है