मांगों के पूरा होने तक हड़ताल वापस नहीं लेंगे नियोजित शिक्षक

गोपालगंज : समान काम,समान वेतन व राज्यकर्मी का दर्जा देने समेत अन्य मांगें जब तक पूरी नहीं होगीं, तबतक नियोजित शिक्षक हड़ताल से वापस नहीं होंगे.अस्सी फीसदी से अधिक शिक्षक हड़ताल पर अब भी डटे हैं. बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर उनकी हड़ताल शुक्रवार को 54वें दिन भी जारी रही. शिक्षक […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2020 1:26 AM

गोपालगंज : समान काम,समान वेतन व राज्यकर्मी का दर्जा देने समेत अन्य मांगें जब तक पूरी नहीं होगीं, तबतक नियोजित शिक्षक हड़ताल से वापस नहीं होंगे.अस्सी फीसदी से अधिक शिक्षक हड़ताल पर अब भी डटे हैं. बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर उनकी हड़ताल शुक्रवार को 54वें दिन भी जारी रही. शिक्षक नेता रतिकांत साह ने कहा कि नियोजित शिक्षकों की सभी मांगें जायज हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने धैर्य और एकता का परिचय देते हुए नियोजन से मुक्ति तक चरणबद्ध तरीके से संघर्षरत रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version