हथुआ अनुमंडल और कॉलेज प्रशासन के बीच हुए विवाद को कुलपति ने सुलझाया

गोपेश्वर कॉलेज हथुआ में जेपी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार वाजपेयी ने पहुंच कर जायजा लिया. चार दिन पूर्व कॉलेज में शौचालय बनाने काे लेकर अनुमंडल एवं कॉलेज प्रशासन के बीच हुए विवाद को लेकर डीएम से बात की.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 10:38 PM

हथुआ. गोपेश्वर कॉलेज हथुआ में जेपी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार वाजपेयी ने पहुंच कर जायजा लिया. चार दिन पूर्व कॉलेज में शौचालय बनाने काे लेकर अनुमंडल एवं कॉलेज प्रशासन के बीच हुए विवाद को लेकर डीएम से बात की. डीएम ने बात करने के साथ ही दोनों पक्षों में सुलह करा दिया. वहीं कॉलेज परिसर में कुलपति का स्वागत अभाविप के कार्यकर्ताओं ने अंगवस्त्र एवं माला पहना कर किया. उन्होंने हथुआ एसडीओ एसडीपीओ के द्वारा प्राचार्य एवं शिक्षकों के साथ हुए विवाद की घोर निंदा की. साथ ही शिक्षा विभाग के सचिव बैजनाथ यादव एवं राज्यपाल सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू से की गयी शिकायत को लेकर डीएम से बात की तथा भविष्य में दोनों पक्षों में विवाद नहीं हो, इसको लेकर आपसी सहमति से कॉलेज हित में कार्य करने की अपील की. साथ ही एक दूसरे का सहयोग करने का भी निर्देश दिया. वहीं परिसर में उपस्थित अभाविप के सदस्यों ने कुलपति को एक मांग पत्र सौंपा. इसमें पीजी की कक्षाएं शुरू करने तथा स्नातक के सभी विलंब सत्रों की परीक्षाएं जल्द शुरू करने तथा अंक पत्र उपलब्ध कराने के लिए एक ज्ञापन सौंपा. मौके पर उपलब्ध अमित सिंह, अभिनंदन सिंह, आकाश सिंह, रितु कुमारी, साक्षी कुमारी, नेहा कुमारी, पूजा कुमारी एवं सैकड़ों छात्र और छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version