मौसम: पछुआ हवाओं ने पकड़ी रफ्तार, सुखने लगा है गला
गोपालगंज मौसम ने इस वर्ष काफी लंबा समय तक ठंड का अहसास कराने के बाद सोमवार को मौसम का रूख बदल गया. सूरज की प्रचंड तपिश और पछुआ हवा के तेज झोंके लोगों को परेशान करने लगे हैं. चैत महीने में ही शरीर जलने लगा है, हलक सूखने लगे हैं और घर से निकलना मुश्किल […]
गोपालगंज मौसम ने इस वर्ष काफी लंबा समय तक ठंड का अहसास कराने के बाद सोमवार को मौसम का रूख बदल गया. सूरज की प्रचंड तपिश और पछुआ हवा के तेज झोंके लोगों को परेशान करने लगे हैं. चैत महीने में ही शरीर जलने लगा है, हलक सूखने लगे हैं और घर से निकलना मुश्किल हो गया है. घर से निकलते ही लोग पानी के लिए बेहाल हो जाते हैं शुरूआती मौसम में ही जब यह स्थिति है तो आने वाले दिन मुश्किल भरे हो सकते हैं. पिछले दो तीन दिनों से मौसम ने करवट ली है. तेज पछुआ हवा बह रही है. पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 1.5 डिग्री बढ़कर 37.6 पर पहुंच गया तो न्यूनतम परा भी 2.1 डिग्री बढ़कर 27.4 पर पहुंच गया. पछिया हवाओं के 32 किमी के रफ्तार से हर कोई परेशानी महसूस कर रहा है. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि मौसम अपने पूरे शबाब पर रहा. सुबह नौ बजे के बाद लू चलने जैसी स्थिति बन जा रही. तेज धुप और पछुआ हवा से शरीर जल रहा था . शरीर अभी इस मौसम को लेकर अभ्यस्त नहीं हो सका है. इस मौसम का असर आम जनजीवन पर भी पड़ने लगा है. धूप की तीक्ष्ण किरणें व गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों को परेशान कर रखा है. दोपहर में बिना मुंह ढंके चलना बड़ा मुश्किल भरा कार्य हो रहा है. तापमान का पारा चढ़ने के साथ ही लोगों के स्वास्थ्य की परेशानी भी हो सकती है.
पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 1.5 डिग्री बढ़कर 37.6 पर पहुंच गया तो न्यूनतम परा भी 2.1 डिग्री बढ़कर 27.4 पर पहुंच गया. पछिया हवाओं के 32 किमी के रफ्तार से हर कोई परेशानी महसूस कर रहा है. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि मौसम अपने पूरे शबाब पर रहा. सुबह नौ बजे के बाद लू चलने जैसी स्थिति बन जा रही. तेज धुप और पछुआ हवा से शरीर जल रहा था . शरीर अभी इस मौसम को लेकर अभ्यस्त नहीं हो सका है. इस मौसम का असर आम जनजीवन पर भी पड़ने लगा है. धूप की तीक्ष्ण किरणें व गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों को परेशान कर रखा है. दोपहर में बिना मुंह ढंके चलना बड़ा मुश्किल भरा कार्य हो रहा है. तापमान का पारा चढ़ने के साथ ही लोगों के स्वास्थ्य की परेशानी भी हो सकती है.
पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 1.5 डिग्री बढ़कर 37.6 पर पहुंच गया तो न्यूनतम परा भी 2.1 डिग्री बढ़कर 27.4 पर पहुंच गया. पछिया हवाओं के 32 किमी के रफ्तार से हर कोई परेशानी महसूस कर रहा है. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि मौसम अपने पूरे शबाब पर रहा. सुबह नौ बजे के बाद लू चलने जैसी स्थिति बन जा रही. तेज धुप और पछुआ हवा से शरीर जल रहा था . शरीर अभी इस मौसम को लेकर अभ्यस्त नहीं हो सका है. इस मौसम का असर आम जनजीवन पर भी पड़ने लगा है. धूप की तीक्ष्ण किरणें व गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों को परेशान कर रखा है. दोपहर में बिना मुंह ढंके चलना बड़ा मुश्किल भरा कार्य हो रहा है. तापमान का पारा चढ़ने के साथ ही लोगों के स्वास्थ्य की परेशानी भी हो सकती है.