काउंटिंग के दौरान आइपैड, मोबाइल, माचिस लेकर जाने पर रहेगा प्रतिबंध

चुनाव आयोग का सबसे अधिक जोर मतगणना के दिन तेज और दुरुस्त नतीजे देने पर है. आयोग ने इसके लिए सभी निर्वाचन अधिकारियों को जरूरी तैयारी रखने के निर्देश दिये हैं. मतगणना परिसर में मोबाइल फोन, आइपैड, माचिस या अन्य किसी प्रकार के ज्वलनशील पदार्थ, शस्त्र के साथ प्रवेश पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 10:48 PM

गोपालगंज. चुनाव आयोग का सबसे अधिक जोर मतगणना के दिन तेज और दुरुस्त नतीजे देने पर है. आयोग ने इसके लिए सभी निर्वाचन अधिकारियों को जरूरी तैयारी रखने के निर्देश दिये हैं. मतगणना परिसर में मोबाइल फोन, आइपैड, माचिस या अन्य किसी प्रकार के ज्वलनशील पदार्थ, शस्त्र के साथ प्रवेश पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी. किसी तरह की अराजकता हुई, तो सख्त कार्रवाई होगी. डीएम ने कहा कि परिणाम आने के बाद विजय जुलूस पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी. चुनाव आयोग की गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया, तो कड़ी कार्रवाई होगी. मतगणना को लेकर आयोग गंभीर है. पूरी मतगणना के दौरान आने-जाने वाले लोगों पर सीसीटीवी की नजर होगी. इसके अलावा सभी लोगों को जांच से गुजरना पड़ेगा. बगैर जांच के किसी भी मतगणना स्थल पर इंट्री नहीं मिलेगी. लोकसभा चुनाव में मतगणना का कांउटडाउन शुरू हो चुका है. चार जून को मतगणना होगी. इसके लिए बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम मो मकसूद आलम ने लोकसभा प्रत्याशियों को एजेंट नामित करने की बात कही. डीएम ने निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार प्रत्याशियों के मतगणना एजेंट नामित करके उनके लिए जरूरी फोटोयुक्त परिचयपत्र जारी करने के लिए उप निर्वाचन पदाधिकारी को प्रभारी अधिकारी के रूप में नामित किया है. वहीं इवीएम की गिनती खत्म होने के बाद वीवीपैट पर्चियों से मिलान किया जायेगा. इस काम के लिए हर काउंटिंग हॉल में अलग से वीवीपैट बूथ भी होगा. किसी तरह के विवाद या तकनीकी रुकावट की स्थिति में ये रिटर्निंग अफसर की जिम्मेदारी है कि वो चुनाव आयोग को इस बारे में तत्काल रिपोर्ट करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version