10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान के युवक की हत्या के मामले में तीसरा आरोपित विशंभरापुर से गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के धर्मपरसा महावीरी अखाड़ा मेले में चाकू गोदकर एक युवक के हत्याकांड में पुलिस ने विशंभरापुर में घेराबंदी कर ग्रामीणों के सहयोग से तीसरे आरोपित को गिरफ्तार कर लिया.

मांझा. थाना क्षेत्र के धर्मपरसा महावीरी अखाड़ा मेले में चाकू गोदकर एक युवक के हत्याकांड में पुलिस ने विशंभरापुर में घेराबंदी कर ग्रामीणों के सहयोग से तीसरे आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित बड़हरिया थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के मिसूद मियां का पुत्र जीशान मियां है. पुलिस के समक्ष आरोपित ने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है. जीशान से पूछताछ करने के बाद पुलिस की टीम चौथे आरोपित की तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने बताया कि घटना के 48 घंटे के भीतर पुलिस तीसरे आरोपित को दबोचने में सफल रही है. इससे पूर्व पुलिस की दबिश को देखते हुए इस कांड के मुख्य आरोपित बरौली थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव के प्रकाश श्रीवास्तव ने बुधवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बरौली थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव के सूरज कुमार को गिरफ्तार किया था. अब चौथे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीम कार्रवाई में जुटी हुई है. मालूम हाे कि सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के सलमान आलम अपने दोस्त विनय गिरि एवं गोविंदा कुमार के साथ धर्मपरसा महावीरी जुलूस देखने जा रहे थे. इसी बीच धर्मपरसा गिरि टोला गांव समीप स्टेट हाइवे पर चार युवकों ने मिलकर चाकू गोदकर विनय गिरि की हत्या कर दी, वहीं सलमान आलम को गंभीर रूप से घायल कर दिया. सलमान अभी मौत से जूझ रहा है. वहीं चौथा आरोपित बड़हरिया थाना क्षेत्र के कालू छपरा गांव के दारा उर्फ़ मकसूद अभी फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस प्रकाश श्रीवास्तव को डिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. थानाध्यक्ष संग्राम सिंह ने बताया कि प्रकाश श्रीवास्तव रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट आदेश मांगा गया है. आदेश मिलते ही उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी तथा इस कांड का खुलासा हो पायेगा. पुलिस चौथे आरोपित को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें