6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक में नामांकन के लिए थर्ड मेरिट लिस्ट जारी, आठ तक होगा एडमिशन

जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने स्नातक सत्र 2024- 28 में नामांकन के लिए तीसरी मेधा सूची जारी कर दी है. इस सूची के अनुसार सोमवार से नामांकन भी शुरू हो जायेगा. मेधा सूची में शामिल छात्र-छात्राएं पांच से आठ अगस्त के बीच आवंटित कॉलेजों नामांकन ले सकते हैं.

गोपालगंज. जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने स्नातक सत्र 2024- 28 में नामांकन के लिए तीसरी मेधा सूची जारी कर दी है. इस सूची के अनुसार सोमवार से नामांकन भी शुरू हो जायेगा. मेधा सूची में शामिल छात्र-छात्राएं पांच से आठ अगस्त के बीच आवंटित कॉलेजों नामांकन ले सकते हैं. सेकेंड मेरिट लिस्ट के अनुसार एडमिशन क्लोज होने के लगभग 15 दिन बाद जेपीयू ने थर्ड मेरिट लिस्ट जारी की है. शनिवार की शाम से मेधा सूची का प्रकाशन शुरू हुआ. रात तक भूगोल, मनोविज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, उर्दू और गृह विज्ञान की सूची जारी कर दी गयी. अन्य विषयों की मेधा सूची साेमवार को एडमिशन शुरू होने से पहले जारी कर दी जायेगी. बता दें कि सीबीसीएस सिलेबस पर आधारित स्नातक के नये सत्र में नामांकन के लिए छात्रों ने बीते 29 मई से 19 जून तक आवेदन किया. 24 जून को फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी हुई तथा 27 जून से नामांकन शुरू हुआ. जुलाई के पहले सप्ताह में सेकेंड मेरिट लिस्ट भी जारी हो गयी. दोनों लिस्ट में शामिल छात्रों के नामांकन के लिए विवि की ओर से कई बार तिथि विस्तार किया गया और 19 जुलाई तक नामांकन का मौका दिया गया. बावजूद इसके अधिकतर डिग्री कॉलेजों में आधी से अधिक सीटें खाली रह गयीं. बाद में नामांकन से वंचित छात्रों ने थर्ड मेरिट लिस्ट जारी करने की मांग भी की. छात्रों की मांग पर कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार वाजपेयी तीसरी सूची जारी कर नामांकन लेने का निर्देश दिया. इसके बाद मेरिट लिस्ट जारी हुई. इसके साथ ही छात्र कल्याण के प्रभारी अध्यक्ष प्रो. उदयशंकर ओझा ने सभी अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र भेजकर नामांकन शुरू करने का निर्देश दिया है. वहीं कमला राय कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एके पांडेय ने कहा कि स्नातक के नये सत्र में नामांकन के लिए विश्वविद्यालय ने तीसरी मेधा सूची जारी की है. सूची में शामिल छात्रों का नामांकन सोमवार से शुरू होगा. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. नामांकन के लिए साइंस और आर्ट्स ब्लॉक में अलग- अलग काउंटर बनाये जायेंगे, जहां छात्रों को नामांकन लेने में सुविधा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें