कटेया में अगलगी में हजारों की संपत्ति जलकर राख
कटेया : प्रखंड के अमेया गांव में बुधवार की रात एक घर में आग लगने से अनाज, कपड़ा, बरतन, साइकिल समेत हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. बताया जाता है कि अमेया गांव निवासी अलगू बैठा पिछले कुछ दिनों से बीमार हैं. उनका इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा है. पति-पत्नी दोनों डेढ़ माह […]
कटेया : प्रखंड के अमेया गांव में बुधवार की रात एक घर में आग लगने से अनाज, कपड़ा, बरतन, साइकिल समेत हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. बताया जाता है कि अमेया गांव निवासी अलगू बैठा पिछले कुछ दिनों से बीमार हैं. उनका इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा है. पति-पत्नी दोनों डेढ़ माह से दिल्ली में हैं. घर पर उनके छोटे-छोटे दो बच्चे और दो बच्चियां हैं. ये बुधवार को नवमी की रात पूजा के बाद खाना खाकर कर्कटनुमा कमरे सो रहे थे. आधी रात में अचानक उनके फूस के घर में आग लग गयी. चारों बच्चे घर में फंसे हुए थे. बाद में ग्रामीणों की मदद से कर्कटनुमा मकान के पीछे की दीवार तोड़कर चारों बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. बाद में कड़ी मशक्कत कर ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. अगलगी की सूचना स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद बैठा द्वारा कटेया सीओ को दी गयी.