स्पॉट एडमिशन के हजारों छात्रों ने करायी काउंसेलिंग, विवि जल्द जारी करेगा सूची

जयप्रकाश विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक सत्र 2024-28 के खाली सीटों पर स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके लिए बुधवार कमला राय कॉलेज में बने सेंटर ओपेन काउंसेलिंग का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 8:51 PM

गोपालगंज. जयप्रकाश विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक सत्र 2024-28 के खाली सीटों पर स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके लिए बुधवार कमला राय कॉलेज में बने सेंटर ओपेन काउंसेलिंग का आयोजन किया गया. ओपेन काउंसेलिंग के लिए छात्रों के भीड़ उमड़ पड़ी. जिले के अलग-अलग कॉलेज में नामांकन के लिए एक हजार से अधिक छात्रों ने आवेदन दिया. विश्वविद्यालय की टीम छात्रों से आवेदन लेकर चली गयी. विषयवार तथा कॉलेजवार छात्रों के आवेदन की छंटनी कर सूची तैयार की जायेगी. एक से दो दिन में यह सूची जेपीयू के आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जायेगी. इसके बाद छात्र डिग्री कॉलेज में जाकर नामांकन करा सकते हैं. बता दें कि स्नातक सत्र 2024- 28 में नामांकन की प्रक्रिया बीते दो माह से चल रहीे है. छात्रों के ऑनलाइन आवेदन के आधार पर अब तक चार मेधा सूची जारी की गयी. फिर भी जिले के सात डिग्री कॉलेजों में 5350 सीटें खाली है. इन खाली सीटों पर विश्वविद्यालय ने स्पॉट एडमिशन का अवसर छात्रों को दिया है. सभी डिग्री कॉलेजों में स्पॉट एडमिशन के लिए कमला राय कॉलेज में ओपेन काउंसेलिंग का आयोजन किया गया था, जहां सभी कॉलेजों ने अपना- अपना कांउटर लगाया था. वहीं विश्वविद्यालय से आयी टीम ने छात्रों की काउंसेलिंग की. जेपीयू ने 28 अगस्त को स्पॉट एडमिशन के लिए ओपन काउंसलिंग की तिथि निर्धारित की थी. काउंसेलिंग के बाद 29 अगस्त को कॉलेजों में एडमिशन कराना था. लेकिन काउंसेलिंग अधिक संख्या में आवेदन आ जाने के बाद अब तिथि में विस्तार कर दिया गया है. डीएसडब्ल्यू प्रो राणा विक्रम सिंह ने बताया के सारण, सीवान तथा गोपालगंज में बने सेंटर से जो भी आवेदन मिले हैं उनकी सूची दो-तीन दिनों वेबसाइट पर अपलोड कर दी जायेगी. इसके बाद 31 अगस्त तक छात्र डिग्री कॉलेज में जाकर नामांकन ले सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version