हथुआ में 88 एटीएम कार्ड के साथ तीन अंतरराज्यीय साइबर अपराधी गिरफ्तार
हथुआ में पुलिस ने 88 एटीएम कार्ड के साथ तीन अंतरराज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के चांद परसा गांव के दीपक कुमार तथा सुनील सहनी, गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव के राकेश कुमार को गिरफ्तार किया.
हथुआ (गोपालगंज). हथुआ में पुलिस ने 88 एटीएम कार्ड के साथ तीन अंतरराज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जबकि, एक अपराधी भागने में सफल हो गया. गिरफ्तार अपराधियों में पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के चांद परसा गांव के दीपक कुमार तथा सुनील सहनी, गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव के राकेश कुमार को गिरफ्तार किया. वहीं, फरार अपराधी महम्मदपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव के संतोष सहनी बताया गया है. पुलिस की पूछताछ में जानकारी मिली की साइबर फ्रॉड अंतरराष्ट्रीय रैकेट के सक्रिय सदस्य हैं. इनके नेटवर्क में एक सौ से अधिक फ्रॉड शामिल हैं. शनिवार को हथुआ एसडीपीओ आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि हथुआ इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी, सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह सहित पुलिस बल ने हथुआ-बड़कागांव मुख्य मार्ग पर बड़ा कोईरौली गांव के समीप बउरहवा शिव मंदिर के पास पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया, जहां बड़कागांव की तरफ से आ रही एक असम नंबर की कार को पुलिस ने रोक कर तलाशी ली, तो कार से विभिन्न बैंकों के 88 एटीएम कार्ड तथा दो मोबाइल बरामद हुए. वहीं, कार में सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. जबकि, एक भागने में सफल रहा. पुलिस की पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि एटीएम में लाइन में खड़ा होकर सीधे-साधे बुजुर्ग एवं महिलाओं से मदद करने के नाम पर एटीएम कार्ड बदल कर दूसरा दे देते थे और कार्ड से रुपये की निकासी कर लेते थे. अपराधी इतना शातिर थे कि जिस कंपनी का एटीएम कार्ड बुजुर्ग एवं महिलाओं से लेते थे, उसी बैंक का दूसरा एटीएम कार्ड उन्हें तुरंत दे देते थे. उन्होंने बताया कि सीवान, गोपालगंज, मोतीहारी, बेतिया सहित दिल्ली में भी कई लोगों का एटीएम कार्ड बदल कर रुपये की निकासी किये हैं. बरामद कार को अपराधियों ने किराये पर लिया था. गिरफ्तार अपराधियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अपराधियों की आपराधिक पृष्ठभूमि को पुलिस खंगाल रही है. इस गैंग का बड़ा नेटवर्क है. पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने बताया कि साइबर अपराधियों के नेटवर्क पर छापेमारी चल रही. गैंग कई प्रदेशों में फैला हुआ है. जल्द ही पूरे गैंग का खुलासा हो जायेगा. पुलिस के हत्थे चढ़े तीन अपराधियों ने बताया कि इस गिरोह का मास्टरमाइंड संतोष सहनी है, जो सभी सदस्यों को एटीएम कार्ड बदल कर फ्रॉड करने की ट्रेनिंग देता था. वह दिल्ली में भी एटीएम फ्राड कर चुका है, जिसके बाद सीवान, गोपालगंज, मोतीहारी, बेतिया जिलों में भीड़भाड़ वाली एटीएम के पास लाइन में खड़ा होकर वह घटना को अंजाम दे रहे थे. भोरे से वापस आने के क्रम में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया. जबकि, संतोष पुलिस को देख कार से उतर कर भाग गया. वहीं, हथुआ एसडीपीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस गिरोह के मुख्य सरगना संतोष की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.