लॉकडाउन में तीन मरीजों को खून देकर बचाई जान
गोपालगंज : लॉकडाउन में गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को सदर अस्पताल के ब्लड बैंक से खून नहीं मिल रहा है. ब्लड बैंक खाली होने की वजह से परेशानी बढ़ गयी है. ऐसे में डिस्ट्रिक ब्लड डोनर टीम के युवाओं ने खून की कमी से जूझ रहे मरीजों के लिए रक्तदान करने का बीड़ा […]
गोपालगंज : लॉकडाउन में गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को सदर अस्पताल के ब्लड बैंक से खून नहीं मिल रहा है. ब्लड बैंक खाली होने की वजह से परेशानी बढ़ गयी है. ऐसे में डिस्ट्रिक ब्लड डोनर टीम के युवाओं ने खून की कमी से जूझ रहे मरीजों के लिए रक्तदान करने का बीड़ा उठाया है.
बुधवार को शहर के वार्ड तीन निवासी अनिल चौरसिया, मीरगंज के चंदन कुमार व कैफ खान ने रक्तदान किया. इन युवाओं के रक्तदान के बाद ब्लड कैंसर की मरीज प्रियंका कुमारी, भितभेरवां की सबाना खातुन तथा मीरगंज के रामजी प्रसाद को ब्लड देकर जान बचाई गयी. इस मौके पर नन्हुजी प्रसाद, बसपा नेता शादमान अली और अनस सलाम मौजूद थे.