सड़क हादसों में तीन लोगों की गयी जान, परिजनों में मचा कोहराम
सोमवार का दिन हादसों का दिन रहा. अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटनाओं में तीन बाइक सवार की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग घायल हो गये. कुचायकोट, मांझा और मीरगंज थाना क्षेत्र में हुए मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
गोपालगंज. सोमवार का दिन हादसों का दिन रहा. अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटनाओं में तीन बाइक सवार की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग घायल हो गये. कुचायकोट, मांझा और मीरगंज थाना क्षेत्र में हुए मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. हादसों की वजह तेज रफ्तार और लापरवाही सामने आयी है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. मांझा संवाददाता के अनुसार, मांझा थाना क्षेत्र के भड़कुइयां मोड़ के पास एनएच-27 पर बाइक सवार अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गया. हादसे में बाइक सवार की मौत हो गयी, जबकि उसकी पत्नी घायल हो गयी. घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के भितभेरवां निवासी मदन साह के पुत्र राजेश साह के रूप में की गयी. घायल महिला की हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है. बताया जाता है कि राजेश अपनी बाइक से सोमवार को सीवान जिले के गोरेयाकोठी जा रहे थे. भड़कुइयां के समीप एनएच- 27 पर बाइक के अनियंत्रित होने से गिर गये. गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने राजेश को मृत घोषित कर दिया. वहीं परिजन शव को अपने साथ घर लेकर चले गये. वहीं उचाकागांव संवाददाता के अनुसार, मीरगंज थाना क्षेत्र के समईल गांव के नहर के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि उसका भाई घायल हो गया. मृतक की पहचान 15 वर्षीय सरफराज आलम के रूप में हुई, जो कासिम समईल निवासी महताब अंसारी का पुत्र था. वहीं, हादसे में घायल मृतक के भाई साबिर अली को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी है. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार लिया है. बताया जाता है कि ईंट से लदा ट्रैक्टर समईल गांव की तरफ से आ रहा था. इसी दौरान बाइक पर सवार सरफराज और उसका भाई गेहूं पिसवाने के लिए मशीन पर जा रहे थे. साइड लेने के दौरान बाइक पर बैठा सरफराज ट्रैक्टर के पहिये के नीचे आ गया और कुचल जाने के कारण मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि दूसरा भाई साबिर मामूली रूप से घायल हो गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे टोले में मातम पसरा हुआ है. उधर, कुचायकोट संवाददाता के अनुसार कुचायकोट थाना क्षेत्र के बैदौली गांव के समीप सोमवार को बिजली पोल से टकराकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. जबकि दूसरा घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक की पहचान सत्येंद्र यादव के रूप में हुई, जो जादोपुर थाना क्षेत्र के दुखहरण गांव का निवासी था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया है. बताया जाता है कि सत्येंद्र यादव और बृजेश याद दोनों बाइक से जा रहे थे. अचानक बाइक अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गयी. हादसे के बाद दोनों को आसपास के लोगों की मदद से सदर अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टर ने सत्येंद्र यादव को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल बृजेश यादव की स्थिति गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सदर अस्पताल में काफी संख्या में परिजनों की भीड़ जुट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है