Loading election data...

गंडक नदी में नहाने के दौरान महुआ टोला के तीन युवक डूबे, दो को मजदूरों ने बचाया, एक लापता

गंडक नदी में नहाने के दौरान तीन युवक डूब गये. नदी किनारे बांध की मजबूती कार्य में लगे मजदूरों ने दो युवकों को बचा लिया, जबकि एक युवक लापता है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 11:59 PM

गोपालगंज. गंडक नदी में नहाने के दौरान तीन युवक डूब गये. नदी किनारे बांध की मजबूती कार्य में लगे मजदूरों ने दो युवकों को बचा लिया, जबकि एक युवक लापता है. घटना जादोपुर थाना क्षेत्र के ख्वाजेपुर गांव की है. लापता युवक की पहचान छोटेलाल शर्मा के पुत्र प्रकाश शर्मा के रूप में की गयी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, देर शाम तक स्थानीय गोताखोरों की टीम लापता युवक की खोज में लगी हुई थी. बताया जाता है कि मांझा थाना क्षेत्र के महुआ टोला निवासी प्रकाश शर्मा, पवन कुमार, अंकित कुमार समेत आठ से 10 युवक गंडक नदी में नहाने गये थे. ख्वाजेपुर घाट के पास नदी किनारे सभी युवक नहाने लगे. स्नान करने के दौरान ही तीन युवक गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे. युवकाें को डूबते हुए देख उसके अन्य साथी बाहर निकले गये और शोर मचाने लगे. शोर-शराबा सुनकर तटबंध की मजबूती कार्य में लगे मजदूर दौड़ पड़े. मजदूरों ने नदी में छलांग लगाकर दो युवकों की जान बचा ली. वहीं, तीसरे लापता युवक प्रकाश शर्मा का कोई सुराग नहीं मिल सका. बताया जा रहा है कि गंडक नदी में बुधवार से पानी बढ़ रहा है. जलस्तर बढ़ने के कारण युवकों को गहरे पानी का अंदाजा नहीं मिल सका और नहाने के दौरान डूबने लगे. डूबते हुए देख मजदूरों ने दो युवकों की जान बचा ली. वहीं, प्रकाश शर्मा का गंडक नदी में देर शाम तक कोई सुराग नहीं मिल सका. गंडक नदी में लापता युवक की खोजबीन के लिए परिजनों ने जिला प्रशासन से एसडीआरफ की मांग की. पीड़ित परिजनों ने कहा कि नदी में लापता होने के बाद प्रकाश शर्मा का कोई सुराग नहीं मिल सका. ऐसे में एसडीआरएफ से सर्च अभियान चलाने की मांग की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version