27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

gopalganj news. सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए बालिकाओं को आज से लगेगी एचपीवी वैक्सीन

डीएम करेंगे कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से टीकाकरण का शुभारंभ, मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत किया जायेगा टीकाकरण, 9 से 14 वर्ष की बालिकाओं का ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) टीकाकरण होगा

गोपालगंज. महिलाओं और बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए मंगलवार से टीकाकरण शुरू होगा. जिला मुख्यालय के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय से डीएम प्रशांत कुमार सीएच टीकाकरण का शुभारंभ करेंगे. सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए नौ से 14 वर्ष की बालिकाओं का ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) टीका दिया जायेगा. यह टीकाकरण मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत किया जायेगा. गोपालगंज को इस योजना के अंतर्गत 316 डोज एचपीवी वैक्सीन उपलब्ध करायी गयी है, जिसे स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से प्राथमिकता के आधार पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की बालिकाओं को लगाया जायेगा. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एके चौधरी ने बताया कि महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर दूसरा सबसे घातक कैंसर है, जिससे हर साल हजारों महिलाएं प्रभावित होती हैं. उन्होंने बताया कि गोपालगंज को पहले राउंड में 316 वैक्सीन मिली है. एचपीवी वायरस ही सर्वाइकल कैंसर का मुख्य कारण है, और इसे एचपीवी वैक्सीन से रोका जा सकता है.उन्होंने कहा कि एचपीवी वैक्सीन 9 से 14 वर्ष की आयु में सबसे अधिक प्रभावी होती है, क्योंकि इस उम्र में टीका लगने से शरीर में बेहतर प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है. यह न केवल सर्वाइकल कैंसर बल्कि गुदा और जननांग कैंसर से भी सुरक्षा प्रदान करता है. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि अधिक से अधिक किशोरियों को यह टीका लगे.

किशोरियों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान

सिविल सर्जन डॉ बीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि किशोरियों के स्वास्थ्य को लेकर पहले से ही कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत किशोरियों को एनीमिया, माहवारी स्वच्छता, पोषण और प्रजनन स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया जा रहा है. अब इस टीकाकरण अभियान के माध्यम से स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और स्वास्थ्य उपकेंद्रों को भी जोड़ा जाएगा, ताकि हर किशोरी को इस महत्वपूर्ण टीके का लाभ मिल सके.

प्रभावी और सुरक्षित है एचपीवी वैक्सीन

विशेषज्ञों के अनुसार, एचपीवी वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी है. यह टीका दो खुराकों में लगाया जाता है और इसके कोई गंभीर दुष्प्रभाव नहीं होते. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि इस टीके के साथ-साथ स्वच्छ जीवनशैली, सुरक्षित यौन व्यवहार और नियमित जांच से सर्वाइकल कैंसर को पूरी तरह रोका जा सकता है.

बेटियों को टीका जरूर लगवाएं

सीएस डॉ बीरेंद्र प्रसाद ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे अपनी 9 से 14 वर्ष की बेटियों को एचपीवी वैक्सीन जरूर लगवाएं. इसके लिए जिले के अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में विशेष टीकाकरण शिविर लगाए जाएंगे. साथ ही, स्कूलों में भी यह टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. यह टीकाकरण अभियान बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचाने में मदद करेगा. यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे स्वस्थ समाज और सुरक्षित भविष्य का निर्माण किया जा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें