प्रत्याशियों के लिए अपना नामांकन वापसी का आज है अंतिम मौका
लोकसभा चुनाव में दावेदारी करने वाले प्रत्याशियों के लिए गुरुवार को अंतिम मौका है, प्रत्याशी चाहें, तो शाम तीन बजे तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे.
गोपालगंज. लोकसभा चुनाव में दावेदारी करने वाले प्रत्याशियों के लिए गुरुवार को अंतिम मौका है, प्रत्याशी चाहें, तो शाम तीन बजे तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. इसको लेकर प्रत्याशी को दिन के 11 बजे से लेकर शाम तीन बजे के बीच जिला निर्वाचन पदाधिकारी मो. मकसूद आलम के समक्ष उपस्थित होकर अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. वहीं प्रत्याशियों के नामांकन वापसी के बाद निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा चुनाव चिह्न को आवंटित किया जायेगा. प्रत्याशी वोटरों के बीच अपना चुनाव चिह्न लेकर वोट मांगने पहुंचेंगे. बता दे कि नामांकन प्रक्रिया समाप्ति के बाद गत मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच की गयी. चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप सुबह-11 से तीन बजे के बीच एक-एक उम्मीदवार व उनके प्रतिनिधियों की मौजूदगी में नामांकन पत्रों की जांच की गयी. इसमें एनडीए, इंडिया गठबंधन, एआइएमआइएम, बसपा समेत कुल 11 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये. गोपालगंज सुरक्षित सीट से नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों में से अगर कोई प्रत्याशी अपना नामांकन वापस नहीं लेता है, तो इन प्रत्याशियों में जोरदार मुकाबला होगा. इसमें एनडीए के उम्मीदवार डॉ आलोक कुमार सुमन, इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी प्रेमनाथ चंचल, एआइएमआइएम के दीनानाथ मांझी, बसपा से सुजीत कुमार राम, बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी जितेन्द्र राम, गण सुरक्षा पार्टी से रामकुमार मांझी, भारतीय राष्ट्रीय दल के सुरेंद्र राम, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी सत्येंद्र बैठा, नमी राम, अनिल राम तथा भोला हरिजन शामिल होंगे. गुरुवार को चुनाव चिह्न मिलने के बाद राजनैतिक दल के प्रत्याशियों के साथ-साथ पांच निर्दलीय प्रत्याशी भी अपने चुनाव चिह्न के साथ गांवों में जाकर वोट की अपील करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है