12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यातायात पुलिस ने अगस्त माह में वसूले 43 लाख छह हजार रुपये

यातायात पुलिस ने अगस्त माह में जिले में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के मामले में 43 लाख 6 हजार रुपये जुर्माना वसूला है.

गोपालगंज. यातायात पुलिस ने अगस्त माह में जिले में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के मामले में 43 लाख 6 हजार रुपये जुर्माना वसूला है. इसमें बिना इंश्योरेंस को लेकर 6 लाख आठ हजार, नो पार्किंग को लेकर 93 हजार रुपये, नो इंट्री के मामले में 34 हजार, सीट बेल्ट व हेलमेट नहीं लगने पर 28. 38 लाख का वसूला गया. विपरीत साइड में वाहन चलाने में 42 हजार, ट्रिपल लोडिंग में एक लाख 85 हजार, चारपहिया व दो पहिया के इंश्योरेंस फेल होने पर 4 लाख 90 हजार, यातायात बाधित होने पर 10 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया गया. यातायात डीएसपी शैलेश मिश्रा ने हुए बताया कि यातायात नियमों का पालन करना सभी चालकों को आवश्यक है. यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. आम लोगों के साथ-साथ पुलिस वालों को भी यातायात नियमों का पालन करना होगा. पुलिस कर्मी भी हेलमेट लगाकर बाइक चलाते हुए यातायात नियमों का पालन करेंगे. यातायात डीएसपी ने कहा कि एसपी स्वर्ण प्रभात के द्वारा निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पुलिसकर्मी यातायात नियमों का पालन करते हुए हेलमेट लगाकर बाइक चलायेंगे. वहीं शहर में अवैध पार्किंग, अवैध रूप से वाहन लगाने वालों पर और अधिक जुर्माना लगाया जायेगा ताकि यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके. जिले में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही चालान काटे जाने के लिए हैंड हेल्ड डिवाइस मशीन और 10 वायरलेस सेट, तीन हाइटेक वाहन लगाया गया है, जिससे ओवर स्पीड वालों पर जुर्माना लगाया जा सके. यातायात वाहन ट्रैफिक पुलिस को उपलब्ध कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें